खेत में डी एम धान की फसल काटती

चमोली– जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने एक कदम आगे बढ़कर खेत में स्वयं भी किसान महिलाओं के साथ मिलकर धान की फसल काटी।साथ ही जिलाधिकारी ने रामपुरा चैक पाडुली (कोठियाल) गांव में धान फसल पर किए जा रहे क्राॅप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। कृषि एवं
साख्यिकी विभाग द्वारा पाडुली निवासी गजेन्द्र सिंह के खेत में 30 वर्गमीटर का प्लाट बनाकर नियमानुसार सीसीई एग्री एप के माध्यम से क्राॅप कटिंग का प्रयोग किया गया। निर्धारित आकार के प्लाट में धान की उपज 6.700 किग्रा का उत्पादन प्राप्त हुआ। राजस्व टीम ने कहा कि उत्पादन की यह स्थिति सामान्य है। इस दौरान जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा, खसरा रजिस्टर आदि भू-अभिलेखों की जाॅच भी की।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किये जा रहे है तथा जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को प्राधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने किसानों से कृषि एवं अन्य आवश्यक संशाधनों से संबधित समस्याओं एवं चुनौतियों की जानकारी प्राप्त करते हुए उनके समाधान हेतु सुझाव भी दिये। उन्होंने कृषकों से स्थानीय फसलों की बुवाई करने तथा कृषि कार्य में आधुनिक तकनीकियों का उपयोग करने को कहा।
विदित हो कि क्राप कटिंग प्रयोग खेत में 30 वर्गमीटर प्लाट बनाकर उसमें उत्पादित फसल के बीज को लिया जाता है, जिसे 15 दिनों तक सूखने के लिए रखा जाता है। इसके पश्चात दानों की तौल लेकर उत्पादन की गणना की जाती है। क्राप कटिंग प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकडों के आधार पर क्षतिपूर्ति एवं फसल बीमा की राशि की गणना तथा विभिन्न फसलों के न्यनतम समर्थन मूल्य की गणना की जाती है। क्राॅप कटिंग के दौरान अपर सांख्यिकीय अधिकारी भुवन चन्द्र बिष्ट, सहायक संख्यिकीय अधिकारी कुसमा, राजस्व उप निरीक्षक मोहन लाल, कृषक गजेन्द्र सिंह, रश्मी देवी, कल्पेश्वरी देवी, मीना देवी आदि मौजूद थेे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार