जमीनी धोखाधड़ी मैं फरार विनय कुमार गिरफ्तार

देहरादून– शेर बहादुर निवासी लक्ष्मीपुर द्वारा  31 मार्च 16 को तहरीर दी की उनकी पत्नी नीलम के नाम लक्ष्मीपुर में जमीन है एवं कुछ लोंगो द्वारा किसी महिला को फर्जी नीलम बनाकर उनकी जमीन का बैनामा कर दिया गया हैं और मेरी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। प्रेम नगर थाने पर शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर नीरज ,नाथीराम, विनय कुमार, राजेंद्र प्रसाद ,फर्जी नीलम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया, जांच में शिकायतकर्ता के द्वारा पांचों व्यक्ति के खिलाफ आरोपों की पुष्टि हुई। अभियुक्त द्वारा वादी की पत्नी नीलम के स्थान पर किसी अन्य महिला को नीलम
बनाकर  उक्त भूमि को आपस में क्रय विक्रय कर दिया एवं वादी की लाखों की जमीन को हड़पने का प्रयास कर अनुचित लाभ अर्जित किया गया  एवं उक्त भूमि को अपने नाम करा कर कई अन्य लोगों को विक्रय कर दिया गया था। विवेचना के दौरान विवेचक द्वारा अभियुक्त नाथीराम एवं अभियुक्त राजेंद्र को पूर्व में गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुके है। अन्य अभियुक्त गणों के विरुद्ध विवेचना जारी रखी गई। अभियुक्त नीरज, अभियुक्त विनय कुमार एवं फर्जी महिला नीलम उक्त मुकदमे में लगातार वांछित चल रहे थे, जिनके घरों पर पुलिस कई बार गई लेकिन जो घर से भी फरार थे।अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर  एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में मुकदमा अपराध संख्या 60/16 धारा 420/467/468 /471 /120 बी IPC में वर्ष 2016 से लगातार वांछित अभियुक्त विनय कुमार उम्र 42 वर्ष पुत्र बाबूराम निवासी न्यू माधव नगर सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत