राज्यपाल मौर्य ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया

देहरादून-राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 31 शिक्षकों को ‘गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड’ 2018 से सम्मानित किया। राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने बालिका शिक्षा को और अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को विज्ञान, तकनीकि और प्रौद्योगिकी की शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया जाए। शिक्षा मंत्री  अरविन्द पाण्डेय ने पुरस्कृत शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड के शिक्षकों का स्तर अच्छा है और इस वर्ष दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षाफल में सुधार भी हुआ है। शिक्षा सचिव डाॅ0 भूपेन्द्र कौर औलख ने शिक्षा विभाग के प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में प्रत्येक माह के अंतिम सोमवार को मासिक टेस्ट लिया जा रहा है। ‘ टीचर आॅफ द  मंथ’ योजना शुरू की गई है। एस.सी.ई.आर.टी ने जिज्ञासा पोर्टल प्रारम्भ किया है। प्रत्येक शनिवार को ‘ डाउट क्लियरिंग डे’ मनाया जा रहा है। मिड डे मील योजना में एनीमिया रोग के प्रतिरोध हेतु लोहे की कढ़ाई प्रयोग की जा रही है। 2000 विद्यालयों में बायोमैट्रिक हाजिरी शुरू की गई है। पुरस्कार का विवरण  पुरस्कार राशि रू दस हजार के अतिरिक्त प्रशस्ति पत्र,अंगवस्त्रम , विवेकानंद जी की जीवनी, तथा प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम ‘ मन की बात’ के चुनिंदा भाषणों का संकलन पुस्तक भेंट की गई। पुरस्कार विजेताओं की सूची गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड 2018 हेतु विद्यालयी शिक्षा के अन्तर्गत चयनित राजकीय विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं का विवरण जनपद का नाम माध्यमिक स्तर प्राथमिक स्तर अध्यापक का नाम ,विद्यालय का नाम अध्यापक का नाम, विद्यालय का नाम अल्मोडा से राजेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रवक्ता राइका चैमूधार दीपा आर्य, प्र अ राप्रावि लमगड़ा बागेश्वर से आलोक पाण्डे़, प्रवक्ता राइका वज्यूला, गरूड़ कमला परिहार, सअ राइजूहा मन्यूड़ा, गरूड़ चमोली से पुष्पा कनवासी, स अ राबाइका नारायणबगड़, विक्रम सिंह झिंक्वाण, सअ राप्रावि मानुरा, दशोली चम्पावत से राजेन्द्र कुमार, गडकोटी, प्रवक्ता राइका बापरू रेखा बोरा, प्रअ रा प्रा वि मौनपोखरी देहरादून से मधु कुकसाल, सअ राबाइका राजपुर रोड, देहरादून अरविन्द
 सिंह सोलंकी, प्रअ राप्रावि रामगढ, रायपुर हरिद्वार से पूनम शर्मा, प्रधानाचार्य आदर्श विद्यालय सरस्वती राजकीय बालिका इण्टर कालेज झबरेड़ा, नारसन से अमरीश चौहान, स अ रा प्रा.वि टीरा, टोंगिया, बहादराबाद नैनीताल से महेश चन्द्र जोशी, स अ राउमा वि पाटकोट, रामनगर से ममता धामी, स अ रा प्रा वि रतौडा, बेतालघाट पौडी गढवाल से नवीन सिंह असवाल, स अ रा उ मा वि  बमणगांव,रिखणीखाल कुमुद रावत, प्र अ रा प्रा वि चोपडा, पोखडा पिथौरागढ़ से राजीव कुमार कश्यप, स अ रा इ का बांसबगड़, मुनस्यारी से गिरीश चन्द्र जोशी, स अ रा उ प्रा वि नैनीपातल,रूद्रप्रयाग से दर्शन सिंह रावत, प्रवक्ता रा इ का रामाश्रम रेखा पुजारी, प्र अ रा आ प्रा वि खुमेरा,टिहरी गढ़वाल से शशि नेगी, प्रवक्ता रा इ का नरेन्द्रनगर से उषा त्रिवेदी, स अ रा प्रा वि कोट(क्वीली) उत्तरकाशी से सोवेन्द्र सिंह, प्रवक्ता रा इ का, बर्नीगाड़ चन्द्रकला शाह, प्र अ रा प्रा वि मातली, ऊधम सिंह नगर से धमेन्द्र सिंह, स अ राइका बरहैनी, बाजपुर सेकिरण शर्मा, प्र अ रा प्रा वि कचनालगाजी, काशीपुर गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड 2018 हेतु संस्कृत शिक्षा के अन्तर्गत चयनित शिक्षकों का विवरण जनपद का नाम अध्यापक का नाम विद्यालय का नाम पौडी गढ़वाल से जगदीश प्रसाद सकलानी, प्रवक्ता फलित ज्योतिष,जयदयाल अग्रवाल संस्कृत महाविद्यालय,श्रीनगर पौडी गढ़वाल ,नैनीताल डाॅ नवीन चन्द्र जोशी, स प्रवक्ता नव्य व्याकरण महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय, हल्द्वानी नैनीताल हरिद्वार महेश चन्द्र जोशी, प्रवक्ता साहित्य ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार,नैनीताल हरीश चन्द्र जोशी, सहायक अध्यापक राम संस्कृत विद्यालय तल्लीताल, नैनीताल, देहरादून डाॅ ओम प्रकाश पूर्वाल, प्रधानाचार्य नेपाली संस्कृत महाविद्यालय ऋषिकेश, देहरादून। 

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत