एस डी आर एफ ने कठिन यात्रा कर चारावाह का रेस्क्यू किया
पिथौरागढ़ - एसडीआरएफ की टीम ने कठिन यात्रा कर एक चारावाह का किया रेस्क्यू और उसे अस्पताल पहुंचाया घटना दो सितंबर को करीब दस बजे की हैं, एस डी एम मुनस्यारी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुनस्यारी से लगभग 45 किमी दूर (12 किमी रोड व 33 किमी पैदल ) मिलम ट्रैक पर रेलकोट नामक स्थान पर एक चारावाह की तबियत बहुत ख़राब है,अतः एस डी आर एफ की टीम को सूचित किया गया, सूचना प्राप्त होते ही सामूहिक टीम बनाकर पटवारी लिलम पट्टी( राजेंद्र सामंत) के हमराह एस डी आर एफ की टीम और जिला आपदा प्रबंधन
की टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरण के घटना स्थल के लिए रवाना हुई।रेस्क्यू टीम पैदल लगभग 15 किमी चलकर रात को सात बजे बबलधार पहुंची और वही पर रात्रि विश्राम किया। अगले दिन प्रातः छः बजे रेस्क्यू टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुए । लगभग 15 किमी पैदल चलकर रेलकोट से 3 किमी पहले रिसीव किया और अँधेरा होने के कारण रात्रि बुग्दयार पी डब्लू डी के गेस्ट हाउस में रुके अगले दिन कुछ स्थानीय लोगो और एस डी आर एफ की टीम द्वारा पीड़ित ब्यक्ति को सड़क तक पहुंचया और 108 के सुपर्द किया,
की टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरण के घटना स्थल के लिए रवाना हुई।रेस्क्यू टीम पैदल लगभग 15 किमी चलकर रात को सात बजे बबलधार पहुंची और वही पर रात्रि विश्राम किया। अगले दिन प्रातः छः बजे रेस्क्यू टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुए । लगभग 15 किमी पैदल चलकर रेलकोट से 3 किमी पहले रिसीव किया और अँधेरा होने के कारण रात्रि बुग्दयार पी डब्लू डी के गेस्ट हाउस में रुके अगले दिन कुछ स्थानीय लोगो और एस डी आर एफ की टीम द्वारा पीड़ित ब्यक्ति को सड़क तक पहुंचया और 108 के सुपर्द किया,
Comments
Post a Comment