गुलामी के कालखंड में धर्म परिवर्तन नहीं हुआ –परिषद
देहरादून –बडोवाला स्थित गोगा पीर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस के उपलक्ष में महानगर बजरंगदल के द्वारा युवा शक्ति का सम्मेलन संपन्न हुआ इस सम्मेलन की अध्यक्षता विहिप उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता एवं मुख्य अतिथि विकास वर्मा तथा मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत सेवा प्रमुख रमा शंकर कौशिक ने कहा जबसे भारत स्वतंत्र हुआ है गुलामी के कालखंड में धर्म परिवर्तन नहीं हुआ होगा जितना स्वतंत्र भारत में हुआ आज देश की विभाजनकारी शक्तियां प्रचुर मात्रा में सक्रिय रहे हो रही है चाहे वह आतंकवाद के माध्यम से हो जातीय संघर्ष धार्मिक विद्वेष लव जिहाद आदि षड्यंत्र चल रहे हैं विश्व हिंदू परिषद की युवा शक्ति लव जिहाद को रोकने के कार्य में तेजी के साथ लगी हुई है
जबकि देवभूमि में धर्म स्वतंत्रता विधेयक लागू है उसके पश्चात भी षड्यंत्रकारी तत्व धर्म परिवर्तन के काम में लगे हुए हैं लव जिहाद को रोकने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मां बहनों को इस जिहाद के बारे में जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं संगठित हिंदू समर्थ भारत का निर्माण कर सकता है आज देश में और देश के लिए जीने के लिए नौजवानों से आग्रह करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा गुलामी में प्राण देकर के देश स्वतंत्र कराया देश आजीवन स्वतंत्र रहे मजबूत रहे आज देश के लिए जीने की आवश्यकता है इस सभा में हजारों नौजवानों ने प्रतिज्ञा की कि हम अंतिम सांस तक हिंदू समाज की सुरक्षा करेंगे अपनी मां बहन बेटियों को विधर्मियों के चंगुल से वापस लाएंगे विभाग संयोजक विकास वर्मा ने कहा वर्तमान स्थितियां हिंदुओं के मान बिंदुओ के पतन को अग्रसर से हिन्दू युवाओं को इन शक्तियों से डटकर मुकाबला करना होगा उन्होंने राममंदिर आन्दोलन को पुन जीवित कर राममंदिर निर्माण के लिये बडे संघर्ष की बात कही महानगर गौ रक्षा प्रमुख संजीव बालिया ने कहा आज भी गौंवश काटने वाले बिना डरे गौवध कर रहे जबकि गौरक्षको को डराने मे कोई कसर नही छोडी जा रही हम अपने मान बिंदु अपनी गौ माता की रक्षा को सक्रिय कार्य मे सरकार के सहयोग की इच्छा करते है जिसमे गौ संरक्षण को बल मिले कार्यक्रम का संचालन महानगर कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा ने किया और सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत सम्मेलन समाप्त हुआ मौके पर मौजूद सैकड़ों युवाओं ने बजरंग दल की दीक्षा ले समाजिक कार्यों मे सहभागी बनने की शपथ ली मौके पर प्रखंड मेहूवाला से विहिप अध्यक्ष आकाश वर्मा , बजरंग दल संयोजक रजत कुमार , जांटी शर्मा , नये दायित्वों पर निर्वाहन हेतु खंड सयोजक - रोहित जी - विशांत घीमान , मानसिह , सुरक्षा प्रमुख - सुमित व विशाल , गौ रक्षा प्रमुख गोलू व सुमित पाल , विधार्थी प्रमुख - स्पर्श जी व अंकित , बल उपासना प्रमुख - जीत सिंह , व भीम जी सत्संग प्रमुख - बबलू , अरुण आदि रहे,
जबकि देवभूमि में धर्म स्वतंत्रता विधेयक लागू है उसके पश्चात भी षड्यंत्रकारी तत्व धर्म परिवर्तन के काम में लगे हुए हैं लव जिहाद को रोकने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मां बहनों को इस जिहाद के बारे में जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं संगठित हिंदू समर्थ भारत का निर्माण कर सकता है आज देश में और देश के लिए जीने के लिए नौजवानों से आग्रह करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा गुलामी में प्राण देकर के देश स्वतंत्र कराया देश आजीवन स्वतंत्र रहे मजबूत रहे आज देश के लिए जीने की आवश्यकता है इस सभा में हजारों नौजवानों ने प्रतिज्ञा की कि हम अंतिम सांस तक हिंदू समाज की सुरक्षा करेंगे अपनी मां बहन बेटियों को विधर्मियों के चंगुल से वापस लाएंगे विभाग संयोजक विकास वर्मा ने कहा वर्तमान स्थितियां हिंदुओं के मान बिंदुओ के पतन को अग्रसर से हिन्दू युवाओं को इन शक्तियों से डटकर मुकाबला करना होगा उन्होंने राममंदिर आन्दोलन को पुन जीवित कर राममंदिर निर्माण के लिये बडे संघर्ष की बात कही महानगर गौ रक्षा प्रमुख संजीव बालिया ने कहा आज भी गौंवश काटने वाले बिना डरे गौवध कर रहे जबकि गौरक्षको को डराने मे कोई कसर नही छोडी जा रही हम अपने मान बिंदु अपनी गौ माता की रक्षा को सक्रिय कार्य मे सरकार के सहयोग की इच्छा करते है जिसमे गौ संरक्षण को बल मिले कार्यक्रम का संचालन महानगर कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा ने किया और सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत सम्मेलन समाप्त हुआ मौके पर मौजूद सैकड़ों युवाओं ने बजरंग दल की दीक्षा ले समाजिक कार्यों मे सहभागी बनने की शपथ ली मौके पर प्रखंड मेहूवाला से विहिप अध्यक्ष आकाश वर्मा , बजरंग दल संयोजक रजत कुमार , जांटी शर्मा , नये दायित्वों पर निर्वाहन हेतु खंड सयोजक - रोहित जी - विशांत घीमान , मानसिह , सुरक्षा प्रमुख - सुमित व विशाल , गौ रक्षा प्रमुख गोलू व सुमित पाल , विधार्थी प्रमुख - स्पर्श जी व अंकित , बल उपासना प्रमुख - जीत सिंह , व भीम जी सत्संग प्रमुख - बबलू , अरुण आदि रहे,
Comments
Post a Comment