वन शहीद स्मारक पर शहीद हुए वन रक्षकों को श्रद्वांजली

देहरादून–वन अनुसंधान संस्थान परिसर में स्थित ’’वन शहीद स्मारक’’ के प्रांगण में राट्रीय वन शहीद दिवस आयोजित किया गया। यह दिवस वनों तथा वन्यजीव की सुरक्षा हेतु अपने जीवन का बलिदान करने वाले वन रक्षकों की याद में मनाया गया। इस  अवसर  पर  भारतीय वानिकी अनुसंधान
एवं शिक्षा परिषद के महानिदेक डा0 एस सी गैरोला, भा व से, ओमकार सिंह, निदेक, इंदिरा गांधी राट्रीय वन अकादमी, डा0 सविता, निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान, सुनी बक्सी, डी आई जी (आर टी), पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, एम सी घिल्डियाल, सचिव, सुप्रीम कोर्ट मॉनीटरिंग कमेटी, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के उप महानिदेक तथा भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद वन अनुसंधान संस्थान के अन्य वरिठ अधिकारी एवं
कर्मचारीगणों ने शहीद स्मारक पर उन सभी लोगों के सम्मान एवं स्मृति में श्रद्वांजली अर्पित की जिन्होने वनों तथा वन्य जीवन हेतु अपने को शहीद कर दिया। वन शहीद दिवस में भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, वन अनुसंधान संस्थान, केन्द्रीय राज्य वन प्रिक्षण अकादमी, इंदिरा गांधी राट्रीय वन अकादमी आदि के अधिकारी, कर्मचारी भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन वन शहीदों की याद में दो मिनट के मौन के साथ सम्पन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार