रोहिंग्या मुसलमानों को देश से बाहर खदेड़ा जाये-विहिप
देहरादून- विहिप बजरंगदल देहरादून ने गांधी ग्राम व राजपुर प्रखंड में दुर्गा मंदिर व राजपुर प्रखंड मे सागरगिरि आश्रम मे अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सेवा प्रमुख रमाशंकर कौशिक ने इतिहास के परिदृश्य पर नज़र डालते हुए बताया कि एक से एक नक्षत्र सरदार पटेल, डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर, डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद, राधा कृष्णन, आदि अनेक धुरंधर उपस्थित थे परन्तु एक जवाहरलाल नेहरू की ज़िद ने 14 अगस्त की रात्रि 12 बजे 1946 को भारत का विभाजनकर दिया। लाखों भारतीयों ने जिस पूर्ण स्वतंत्रता के लिए अपनी जवानी को लाखों वीर माताओं ने अपनी गौद सुनी की लाखों वीर बहनों की कलाइयां रक्षाबंधन विहीन हुई वह भारतक विभाजन के रूप में देश के समक्ष सामने आया।
15 अगस्त को विभाजन के पश्चात भी लाखों लोगों को नरसंहार का दंश झेलना पड़ा। एक बार पुनः भारत की पवित्र भूमि लाखो भारतीयों ( हिन्दुओ) के रक्त से रंजीत हुई। उसी रक्त की सौगंध से हमारे पूर्वजो ने प्रतिज्ञा की थी कि हम पुनः भारत को एक दिन अखंड भारत बना कर ही दम लेंगे।उसी संकल्प को पूर्ण करने के लिए सम्पूर्ण देश में बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रत्येक प्रखंड गांव- गाँव मे इसी संकल्प के साथ 14 अगस्त को प्रतिज्ञा करने के साथ साथ संकल्प लेते है कि जो पाकिस्तान एवं बांग्लादेश हमारे देश के भौगोलिक मानचित्र से कट हुआ है हम उसे प्राप्त करके रहेंगे ओर इन देशों को भारत मे पुनः विलीन कर के रहेंगे इस अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की कि अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों जो कि 3 करोड़ से ऊपर हैं तथा
रोहिंग्या मुसलमानों को देश से बाहर खदेड़ा जाये।ये लोग देश मे आतंकवाद, अराजकता, हिंसा एवं भय तो फैला ही रहे हैं, वही 3 करोड़ भारतीयों के रोजगार को भी छीन रहे है। इन्हें अविलंब भारत के बाहर निकाला जाना चाहिए बजरंग दल के विभाग संयोजक विकास वर्मा ने उपस्थित सैकड़ो बजरंगियो को अखंड भारत का संकल्प कराया तथा कहा कि हम जब तक भारत अखंड नही हो जाता तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे। संकल्प समारोह का संचालन बजरंग दल महानगर सह संयोजक आशीष चौहान ने किया। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगो मे विश्व हिंदू परिषद महानगर कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा , सेवा प्रमुख हरीश कोहली , महानगर संह मंत्री अनुज वर्मा , बजरंग दल से संह संयोजक कमल बिजल्वाण , प्रखंड संयोजक सोनू चौहान , प्रखंड मंत्री रंजीत चौहान , महानगर संह सुरक्षा प्रमुख अरुण यादव , र्आयन कुकरेती , विक्कीमान , सोनू मूछ, विकास कुमार आदि उपस्थित रहे।
15 अगस्त को विभाजन के पश्चात भी लाखों लोगों को नरसंहार का दंश झेलना पड़ा। एक बार पुनः भारत की पवित्र भूमि लाखो भारतीयों ( हिन्दुओ) के रक्त से रंजीत हुई। उसी रक्त की सौगंध से हमारे पूर्वजो ने प्रतिज्ञा की थी कि हम पुनः भारत को एक दिन अखंड भारत बना कर ही दम लेंगे।उसी संकल्प को पूर्ण करने के लिए सम्पूर्ण देश में बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रत्येक प्रखंड गांव- गाँव मे इसी संकल्प के साथ 14 अगस्त को प्रतिज्ञा करने के साथ साथ संकल्प लेते है कि जो पाकिस्तान एवं बांग्लादेश हमारे देश के भौगोलिक मानचित्र से कट हुआ है हम उसे प्राप्त करके रहेंगे ओर इन देशों को भारत मे पुनः विलीन कर के रहेंगे इस अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की कि अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों जो कि 3 करोड़ से ऊपर हैं तथा
रोहिंग्या मुसलमानों को देश से बाहर खदेड़ा जाये।ये लोग देश मे आतंकवाद, अराजकता, हिंसा एवं भय तो फैला ही रहे हैं, वही 3 करोड़ भारतीयों के रोजगार को भी छीन रहे है। इन्हें अविलंब भारत के बाहर निकाला जाना चाहिए बजरंग दल के विभाग संयोजक विकास वर्मा ने उपस्थित सैकड़ो बजरंगियो को अखंड भारत का संकल्प कराया तथा कहा कि हम जब तक भारत अखंड नही हो जाता तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे। संकल्प समारोह का संचालन बजरंग दल महानगर सह संयोजक आशीष चौहान ने किया। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगो मे विश्व हिंदू परिषद महानगर कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा , सेवा प्रमुख हरीश कोहली , महानगर संह मंत्री अनुज वर्मा , बजरंग दल से संह संयोजक कमल बिजल्वाण , प्रखंड संयोजक सोनू चौहान , प्रखंड मंत्री रंजीत चौहान , महानगर संह सुरक्षा प्रमुख अरुण यादव , र्आयन कुकरेती , विक्कीमान , सोनू मूछ, विकास कुमार आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment