भारी बारिश से सुनाली गांव में मकान गिरने से दो घायल

चमोली- आपदा कंट्रोल रूम द्वारा बताया गया है कि कर्ण प्रयाग से 35 km आगे सुनाली गांव मे बादल फटने की सूचना मिलते ही उक्त  घटनास्थल पर एस डी आर एफ की टीम मौके पर पहुंच गयी व एस आई  अर्जुन सिंह द्वारा बताया गया कि सोनाली  गॉव पर बारिश के कारण पानी अधिक आ गया व पानी के साथ मालवा औऱ एक बड़ा पत्थर आ जाने से मकान क्षितिग्रस्त हो गया हैं, जिसके कारण 02 महिला घायल हो गयी थी जिनको  कर्णप्रयाग अस्पताल में
पहुंचाया गया तथा 03 पालतू जानवर की मलवे में दबे होने पर टीम द्वारा 01 जानवर को  निकाल लिया गया हैं, सुनाली गांव में हुई घटना के कारण अभी स्पष्ट नही हैं।घटना में घायल बीना देवी पत्नी स्व0कमला लाल उम्र 50,नि0-सुनाली का 02-02 कमरों का मकान व गौशाला पूर्ण रूप से क्षितिग्रस्त हो गयी है।इस घटना से बीना देवी उपरोक्क्त व  उषा देवी पत्नी दिनेश लाल नि0-सोनाली को मामूली चोटें आईं हैं ,दोनों घायलों को  सा0स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग भेज दिया गया है।गौशाला के  क्षतिग्रस्त होने से 03  गो वंश की हानि हुई है। एसडीआरएफ और पुलिस बल राहत कार्यों में जुटा हुआ हैं

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार