पत्रकारिता को बदनाम करने वाले 4 पत्रकार गिरफ्तार

देहरादून-एक युवती ने थाने में  रिपोर्ट लिखवाई  जिसमें उसने चार तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई , उसने बताया कि वह विकासनगर में किराये पर रहती है। और 03 वर्ष पहले उसके पति का देहांत हो चुका है, और खुद टी0बी0 की मरीज है। वह सहसपुर पर निवासरत अपनी छोटी बहन जो कि चाउमीन मोमोज की दुकान चलाती है ,उसके पास अपने इलाज के लिए पैसे मांगने गई थी वहाँ पर मौजूद एक व्यक्ति द्वारा मुझे पैसे देने को कहा लेकिन बदले में मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा गया। मुझे पैसो की सख्त जरूरत थी इसलिए मैंने उसका आफर स्वीकार कर लिए जिस पर पीड़िता उस व्यक्ति के साथ दुकान के पीछे बने कमरे में चली गई और उस लड़के ने जब पीड़िता के कपड़े उतारे तो उसके बाद उस व्यक्ति ने अपने फ़ोन से मैसेज किया जिस पर तुरंत वहाँ पर 04 अन्य लोग जिनके गले मे न्यूज़ चैनल की आई डी कार्ड थे और हाथ मे एक माइक था जिनमे से एक ने अपने मोबाइल से मेरी नग्न अवस्था की वीडियो बनाई और वीडियो बनाकर दिखाया और उस वीडियो को अपने एक अन्य साथी के मोबाइल पर व्हाट्सएप के द्वारा भेजा और ये पांचो लोग कहने लगे हम वेलकम न्यूज़ के
पत्रकार है तुम हमे 1 लाख रुपये दो नही तो हम ये वीडियो अभी सभी को भेज देंगे और तुम्हे पुलिस से पकड़वा देंगे जिससे मैं डर गई यह सारी बात तभी मैंने अपने जीजा और बहन को बताई । यह पांचों लोग लगातार हमे डरते धमकाते रहे और पैसों की मांग करते रहे। हम बहुत डर गए जिस पर मेरी बहन ने अपना मंगलसूत्र गिरवी रखा और कुछ पैसे उधार लेकर इन पांचों को 25 हजार रुपये नकद और 25 हजार रुपये का एक चेक इनको दिया । थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त चैनल के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए उक्त चैनल में कार्यरत 04 व्यक्तियों नवीन कुमार पुत्र यशपाल सिंह निवासी मोहल्ला अजीतनगर थाना विकासनगर देहरादून उम्र 39 वर्ष हाल राइटर वेलकम न्यूज़, रवि कुमार पुत्र महेंद्र कुमार निवासी ग्राम बेरागीवाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष हाल प्रभारी पछवादून वेलकम न्यूज़ , हरीश गर्ग पुत्र अशोक गर्ग निवासी डाकपत्थर थाना  विकासनगर देहरादून उम्र 26 वर्ष हाल प्रभारी उत्तराखंड वेलकम न्यूज़ ,अशद पुत्र अफजल निवासी ग्राम सहसपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष हाल स्टाफ रिपोर्टर वेलकम न्यूज़ को लक्ष्मीपुर से हिरासत पुलिस लिया गया एवम उनके बताए अनुसार अन्य पांचवे व्यक्ति शिवम पुत्र राजेश कुमार निवासी टीचर कॉलोनी सहसपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष को भी हिरासत पुलिस लिया । पांचो की पीड़िता से शिनाख्त कराई गई तो पीड़िता द्वारा उक्त घटना में उक्त पांचो को संलिप्त होना बताया जिस पर उक्त पांचो को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से प्रारम्भिक पुछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त चारों पत्रकार द्वारा अपनी सोची समझी साजिश के तहत अपने पांचवे साथी शुभम को उक्त स्थान पर ग्राहक बनाकर भेजा और चारों पत्रकार द्वारा शुभम को बताया कि जब महिला नग्न अवस्था मे हो तो वह तुरंत उनको मैसेज कर दे शुभम ने ऐसा ही किया और ये चारों लोग पहले से ही तैयार वैठे थे और वीडियो बनाते हुए अंदर गए और पीड़िता का नग्न अवस्था का वीडियो बनाकर उसको डरा धमकाकर वीडियो को सोशल मीडिया में भेजने का कहकर पैसे और चेक ब्लैकमेल करके ले गए।अभियुक्त हरीश गर्ग पूर्व में हत्या के अपराध में वर्ष 2015 में हरकेश मर्डर केस में थाना सहसपुर से जेल जा चुुुका हैैं,इनसे

बरामदगी. ₹ पच्चीस (25) हजार नकद। मूल चेक ₹ 25 हजार इन फेवर ऑफ नवीन कुमार । 04 मोबाइल फ़ोन जिनमे पीड़िता की नग्न वीडियो बनाने और उसको व्हाट्सएप पर भेजने की पुष्टि घटना में प्रयुक्त कार आल्टो नंबर DL9CP5385.चारों अभियुक्तगण के वेलकम न्यूज़ के आई0 डी0 कार्ड।एक माइक आई0डी0 वेलकम न्यूज़।एक कैमरा सोनी कंपनी!

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार