टैक्सी में लगी आग
देहरादून- रायपुर थाना को सूचना मिली कि सौंग नदी के किनारे टैक्सी में आग लग गयी है । उपरोक्त सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल व फायर सर्विस के जवान मय दमकल वाहनों के मौके पर पँहुचे। मौके पर पुलिस व फायर सर्विस द्वारा वाहन इंडिका संख्या Uk07 TA 8955 पर लगी आग
को बुझाया गया। जिसमें उक्त वाहन के ड्राइवर ने वाहन से समय रहते बाहर निकल अपनी जान बचाई। उपरोक्त घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुयी।आग लगने के कारणों की जानकारी की जा रही है।
को बुझाया गया। जिसमें उक्त वाहन के ड्राइवर ने वाहन से समय रहते बाहर निकल अपनी जान बचाई। उपरोक्त घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुयी।आग लगने के कारणों की जानकारी की जा रही है।
Comments
Post a Comment