विश्व हिंदू परिषद ने अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि दी

देहरादून अंबेडकर पार्क  में विश्व हिन्दू परिषद , बजरंग दल द्वारा शोक सभा  का आयोजन किया जिसमें  अटल बिहारी वाजपेई  सभा मे सहभागी बन शोक व्यक्त किया विश्व हिंदू परिषद  पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न विश्व के गौरवपूर्ण राजनीतिक जीवन में विश्व का मार्गदर्शन करने वाले कालजई शून्य से शिखर पर राजनीतिक यात्रा की और अंत में 16 अगस्त सायंकाल 5:05 पर शून्य में विलीन हो गए अटल बिहारी वाजपेई बाल्यकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक से पूर्णकालिक प्रचारक के रुप में अपने संपूर्ण जीवन को राष्ट्र के लिए समर्पित किया पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल जी केवल राजनीतिक ही नहीं अपितु वह एक राष्ट्रकवि महान लेखक एवं कानून के भी प्रबलतम जानकार रहे राजनीति के 7 वर्षों के कार्यकाल में अनेक उतार-चढ़ाव को देखते हुए वह राजनीति की फिसलन भरी राहों में भी निर्विवादित सर्वस्वीकार्य व्यक्तित्व थे संपूर्ण विश्व में एक सच्चे राजनैतिक दर्शक दर्शनशास्त्री को एवं विश्व मार्गदर्शक एवं पथ प्रदर्शक को प्रकृति ने हमसे छीन लिया उनका निधन विश्व के लिए अपूरणीय क्षति जिसको कई शताब्दियों में भी पूर्ण नहीं किया जा सकता है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई  ने श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण ठीक उसी तर्ज पर कराना चाहते थे जिस प्रकार से विधेयक लाकर के संसद में सोमनाथ के मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया था उसी प्रकार राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के वह प्रबलतम पक्षधर थे परंतु दुर्भाग्य से उनकी यह भावना उनके जीवित रहते हुए पूर्ण नहीं हो सकी इस बात का उन्हें अफसोस ही नहीं अपितु उनका मन भी कच उठा करता था वह यदि वह अपने जीवित रहते हुए श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण संसद में सरकार द्वारा विधेयक लाकर करा दिया गया होता तो उनके जीवन की एक महत्वपूर्ण
अभिलाषा पूर्ण हो जाती परंतु यह नहीं हो सका उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि इस देश की सरकार की यही होगी कि वह राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए शीघ्रातिशीघ्र विधेयक ला कर के भव्य मंदिर का निर्माण प्रारंभ करा कर भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई जी को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें हम सभी की यही कामना है जिससे कि उन को अमरत्व प्रदान हो सके महानगर  विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल पररमपिता परमात्मा एवं जगत जननी मां जगदंबा से कामना करते है की भारत रत्न प्राप्त पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को अपने श्री चरणों में स्थान देकर मोक्ष को प्रदान करें ओम शांति  ओम घंटाघर अम्बेडकर पार्क से गुजरते सैकड़ों आमजन ने भी श्रद्धांजलि सभा मे सहभागी बन शोक व्यक्त किया विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संगठन की ओर से वरिष्ठ पदाधिकारियों में प्रांत सेवा प्रमुख रमाशंकर कौशिक विहिप महानगर अध्यक्ष दर्शन लाल भम्भ विभाग संयोजक बजरंग दल विकास वर्मा , महानगर सह संयोजक कमल बिजल्वाण , उमेश चानना , महानगर विद्यार्थी प्रमुख प्रिंस त्यागी महानगर गौरक्षा प्रमुख संजीव बालियान महानगर कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा महानगर उपाध्यक्ष समय शर्मा , नरेंद्र चौहान  , महानगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख  जितेंद्र कुकरेजा , विहिप सेवा प्रमुख हरीश कोहली , नमन बब्बर , हिमांशु नेगी , विक्की मान , आशोक प्रजापति , अजय कोटनाला , चंदन नेगी , मेजर रंजीत सिंह , नरेश , आलोक सिन्हा , व सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करें

Comments

Popular posts from this blog

बसंत विहार नहर में महिला व पुरूष के शव मिलने की घटना का हुआ खुलासा

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

कर्णप्रयाग के पास स्विफ्ट डीजायर कार खाई में गिरी एक की मौत दो घायल