नीलम बौठियाल को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा
देहरादून-राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा दिवंगत राज्यसभा सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की बहन जो कि आर0ए0एफ-3 रेंज कार्यालय देहरादून में 2 आई0सी (द्वितिय कमान अधिकारी) नीलम बौठियाल पिछले 32 वर्षो से सी0आर0पी0एफ0 में तैनात है व देश विदेश में सी0आर0पी0एफ0 का परचम लहराया चुकी है मुख्यतः 1986 में विश्व की प्रथम शस्त्र महिला बटालियन में सीधी भर्ती में सब इन्सपैक्टर (उप निरिक्षक) का कार्यभार संभाला उसके बाद इन्होने 1987 के मेरठ दंगो में अहम भूमिका निभाई, 1988 में श्रीलंका में भारतीय शान्ति
सेना, 1989 से दिसम्बर 2000 तक एसपीजी प्रधानमंत्री सुरक्षा दल में कई प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा में तैनात रही है, 135 बटालियन 2003 से 2009 तक अशांन्त क्षेत्र जम्मू कश्मीर में एवं पूर्वोत्तर के अशान्त क्षेत्रों में कार्य किया, 2013 में डिप्टी कांउटिजेन्ट के रुप में यूएन नेशन (अफ्रीका) में भारत का प्रतिनिधित्व किया व वर्तमान मेंआर0ए0एफ-3 रेंज कार्यालय देहरादून में तैनात है।नीलम बौठियाल को उनको उनके देश व विदेश में किए उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है।नीलम बौठियाल मूल रुप से यह गहड़ गांव, पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली है व स्नातक की शिक्षा इनकी जहरीखाल पौड़ी गढ़वाल से हुई है। इनके प्ररणा स्त्रोत इनके पिता जी स्व0 टीका राम ड़ोबरियाल की भागीदारी भारतीय सेना व आजाद हिन्द फौज में रही है व उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद ने सम्मानित किया था, ससुर स्व0 बी0डी0 बौठियाल स्वतंत्रता सैनानी रहे है। उल्लेखनीय है कि नीलम बौठियाल दिवंगत सांसद व देहरादून की प्रथम मेयर मनोरमा डोबरियाल शर्मा की छोटी बहन है।
सेना, 1989 से दिसम्बर 2000 तक एसपीजी प्रधानमंत्री सुरक्षा दल में कई प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा में तैनात रही है, 135 बटालियन 2003 से 2009 तक अशांन्त क्षेत्र जम्मू कश्मीर में एवं पूर्वोत्तर के अशान्त क्षेत्रों में कार्य किया, 2013 में डिप्टी कांउटिजेन्ट के रुप में यूएन नेशन (अफ्रीका) में भारत का प्रतिनिधित्व किया व वर्तमान मेंआर0ए0एफ-3 रेंज कार्यालय देहरादून में तैनात है।नीलम बौठियाल को उनको उनके देश व विदेश में किए उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है।नीलम बौठियाल मूल रुप से यह गहड़ गांव, पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली है व स्नातक की शिक्षा इनकी जहरीखाल पौड़ी गढ़वाल से हुई है। इनके प्ररणा स्त्रोत इनके पिता जी स्व0 टीका राम ड़ोबरियाल की भागीदारी भारतीय सेना व आजाद हिन्द फौज में रही है व उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद ने सम्मानित किया था, ससुर स्व0 बी0डी0 बौठियाल स्वतंत्रता सैनानी रहे है। उल्लेखनीय है कि नीलम बौठियाल दिवंगत सांसद व देहरादून की प्रथम मेयर मनोरमा डोबरियाल शर्मा की छोटी बहन है।
Comments
Post a Comment