इमारत की ऊपरी मंजील बारिश के कारण गिर
देहरादून- थाना कोतवाली नगर को कंट्रोल रुम के माध्यम से सूचना मिली की तहसील चौक के निकट एक इमारत की ऊपरी मंजील बारिश के कारण गिर गई है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुचा तथा राहत एंव बचाव कार्य प्रारम्भ किया। मौके पर तहसील चौक पर स्थित एक इमारत,
जिसमें पूर्व में पंजाब एंव सिध बैक का कार्यालय स्थित था, उसका ऊपरी तल तेज बारिश के कारण गिर गया। उक्त भवन को पूर्व में गिरासु भवन की श्रेणी में रखा गया था तथा उक्त सम्बन्ध का नोटिस इमारत पर चस्पा किया गया था। इमारत के गिरने से किसी प्रकार की जन हानि नही हुयी है। मौके पर यातायात व्यवस्था को सूचारु करने के लिये मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है।
जिसमें पूर्व में पंजाब एंव सिध बैक का कार्यालय स्थित था, उसका ऊपरी तल तेज बारिश के कारण गिर गया। उक्त भवन को पूर्व में गिरासु भवन की श्रेणी में रखा गया था तथा उक्त सम्बन्ध का नोटिस इमारत पर चस्पा किया गया था। इमारत के गिरने से किसी प्रकार की जन हानि नही हुयी है। मौके पर यातायात व्यवस्था को सूचारु करने के लिये मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment