एम.के.पी कालेज में एन.सी.सी.के लिए हस्ताश्रर अभियान

देहरादून-  अखंड￰ भारतीय छात्र संगठन द्वारा एम.के.पी कालेज में एन.सी.सी. लाने के संबंध में  हस्ताश्रर अभियान चलाया जाएगा.इस अभियान में करीब 300 छत्रावो से ज्यादा ने भाग लिया पूजा चौहान ने इस विषय में सम्बंधित सभी जगह संपर्क किया और एन.सी सी को लाने की प्रक्रिया जानी
प्राचार्या द्वारा उदासीन  जवाब से सभी छात्रा मायूस हुई हैं
जिला संघठन  प्रमुख पूजा ने बताया की जहां बेटी  बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात होती है वही बेटियों के इस कॉलेज में एन.सी.सी.की मांग कर रही छात्राएं बड़ी मुश्किल का सामना  करना पड़ रहा है,

हैड ऑफिस एन.सी.सी के सहस्त्रधारा रोड में भी संपर्क कर समाधान  निकलने के लिए संगर्ष किया जा रहा है यदि जल्दी से जल्द एन.सी सी नहीं लागू हुए तो ए.बी.सी.एस भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होगा और जरूरत पड़ी तो अपने प्रदेश के  मुख्यमंत्री  की शरण में भी जायेंगे इस हस्ताक्षर अभियान में मानसी आर्य , दीक्षा  शिल्पा ,कलश ,नेहा सोनी अनिशा जौहरी , मालती,पूनम ,प्रेरणा ,मीनाक्षी, नीतीशा ,उपाशना  हेमा  ,कोमल  योगिता ,संध्या , राधिका संतोषी  शिवानी मित्तल अादि रहे ,

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार