बच्चों ने बनाई पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ विषय पर चित्रकारी

देहरादून- द लीला इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप व लेट्स मेक माई इवेंट्स के संयुक्त तत्वाधान में मुभागल एसोसिएशन की ओर से लाॅर्ड वैंकटेश्वर में चित्रकारी-आर्ट एंड ड्राइंग प्रतियोगिता 2018 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों व निर्णायक मंडल में उपस्थित सभी गणमान्यों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर हुआ।कार्यक्रम में रायपुर ब्लाॅक प्रमुख बीना बहुगुणा मुख्य अतिथि व निर्णायक मंडल में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित व आर्ट एंड ड्राइंग क्षेत्र के ख्याति प्राप्तकर्ता अशोक कुमार गुप्ता, एमकेपी पीजी काॅलेज की एचओडी डाॅ ऋचा कांबोज, आर्मी पब्लिक स्कूल फाइन आर्ट्स पीजीटी अनिल कुमार धीमान, सेंट थाॅमस काॅलेज फाइन आर्ट्स पीएचडी डाॅ जागृति डोभाल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि बीना बहुगुणा ने द लीला इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप व लेट्स मेक माई इवेंट्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आयोजकों को बधाई दी व प्रतिभागी बच्चों की कला व प्रतिभा की सराहना की।
जूनियर कैटेगरी में अनुष्का पयाल प्रथम, अनुराग रमोला द्वितीय, नदिनी मौर्य तृतीय जबकि सीनियर कैटेगरी में सौरभ रावत प्रथम, खुशी शर्मा द्वितीय व पीयूष राणा तृतीय विजेता चुने गये। इसी प्रकार किड्स कैटेगरी के ग्रुप ए में अभय वहुले ने प्रथम, औरा सेन्गर द्वितीय व वाणी तृतीय स्थान जबकि ग्रुप बी में अनुष्का ने प्रथम, प्राची आर्य द्वितीय व कनिष्का जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।चित्रकारी आर्ट एंड ड्राइंग प्रतियोगिता 2018 में देहरादून काॅलेज आॅफ आर्ट द्वारा सीनियर कैटैगरी के प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को 50, 30 व 15 हजार की स्काॅलरशिप जबकि जूनियर कैटेगरी के प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं को 15, 10 व 5 हजार की स्काॅलरशिप पुरस्कार के रूप में दी गयी। इसके अलावा विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को इग्नू द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।प्रतियोगिता में बच्चों को 3 भागों किड्स, जूनियर व सीनियर कैटेगरी में बांटा गया, जिसमें 5 से 17 वर्ष के आयु के 200 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने मेरा विद्यालय, मेरा भारत महान, पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ जैसे महत्वपूण विषयों पर अपनी मनमोहक कला के आकर्षक रंग बिखेरे।जीआरडी अकेडमी, केवी-1, सनातन धर्म कन्या इंटर काॅलेज, गीता भवन व एडवेंट अकेडमी बचपन सहित अन्य स्कूलों के सभी प्रतिभागी बच्चों ने अपनी भावनाएं प्रकट करते हुए चार्ट पर कलाकृतियां बनाई और स्केल पेंटिंग, वाटर कलर, ड्राइंग, आर्ट वर्क व रंग भरने की कला का जादू बिखेरा। मुभागल एसोसिएशन की अध्यक्ष लीला स्वरूप ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को एक पहचान दिलाना है। उन्होंने कहा कि, इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में कला के प्रति उनकी रूचि बढ़ाते हैं व उन्हें प्रोत्साहित करते हैं।इस अवसर पर मुभागल एसोसिएशन के सचिव मुकुल भारद्वाज, कोषाध्यक्ष आरती गल्होत्रा सहित शिवानी चमोली, एसपी मंमगाई, अशोक कुमार मिश्रा, हेमा थापा, अभिभावक व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार