हाउस टैक्स में प्रस्तावित वृद्धि के विरोध नगर आयुक्त को ज्ञापन
देहरादून- नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स में प्रस्तावित 40% व खाली प्लाट्स पर वृद्धि के विरोध में नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदंडो को समस्त राजनीतिक दलों व सामाजिक संघटनो द्वारा इस प्रस्तावित वृद्धि को तत्काल वापस लेने कि मांग कि गयी और इस निर्णय को स्थगित करे इसका फैसला नव निर्वाचित बोर्ड द्वारा ही किया जाय साथ ही साथ नगर निगम के जल्द चुनाव कराएे
साथ ही साथ चल रहे अतिक्रमण अभियान में भेदभावपूर्ण रवैये कि भी निंदा कि कही पहुच वाले लोगो को छोड़ा जा रहा है व कही गरीब आदमियों के 4 इंच पर भी इसके घर दुकान को तोड़ा जा रहा है आज ज्ञापन देने वालो में जगमोहन मेंदीरता भारतीय कॉमिनिस्ट पार्टी से समर भंडारी ईश्वर पाल जनसेवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष जगराम,उपाध्यक्ष वीरेंदर सैनी आप पार्टी से उमा सिसोदिया,उत्तराखंड क्रांति दल से शांति प्रसाद भट्ट ,जनसंघर्ष मोर्चा से प्रदीप् कुकरेती हम से रणवीर चौधरी,शिव सेना से अमित व महेश भंडारी उपस्थितउपस्थित रहे.नगर आयुक्त को 300 व्यक्तियों से सिग्नेचर सहित आपत्तियां दी गयी,
साथ ही साथ चल रहे अतिक्रमण अभियान में भेदभावपूर्ण रवैये कि भी निंदा कि कही पहुच वाले लोगो को छोड़ा जा रहा है व कही गरीब आदमियों के 4 इंच पर भी इसके घर दुकान को तोड़ा जा रहा है आज ज्ञापन देने वालो में जगमोहन मेंदीरता भारतीय कॉमिनिस्ट पार्टी से समर भंडारी ईश्वर पाल जनसेवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष जगराम,उपाध्यक्ष वीरेंदर सैनी आप पार्टी से उमा सिसोदिया,उत्तराखंड क्रांति दल से शांति प्रसाद भट्ट ,जनसंघर्ष मोर्चा से प्रदीप् कुकरेती हम से रणवीर चौधरी,शिव सेना से अमित व महेश भंडारी उपस्थितउपस्थित रहे.नगर आयुक्त को 300 व्यक्तियों से सिग्नेचर सहित आपत्तियां दी गयी,
Comments
Post a Comment