उत्तराखंड को ओ०बी०सी० की परिधि में शामिल कर आरक्षण दिया जाये-भट्ट
देहरादून - अपनी प्रेस वार्ता को दल के अध्यक्ष दिवाकर भट्ट व संरक्षक काशी सिंह ऐरी ने किया संबोधित किया और कहा कि उत्तराखण्ड क्रान्ति दल की केंद्रीय कार्यकारिणी के दूसरे दिन महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं, जिसमे सदन ने तय किया कि उत्तराखंड राज्य को ओ०बी०सी० की परिधि में शामिल कर आरक्षण दिया जाना चाहिए।निकाय चुनाव व डिग्री कॉलेजो के चुनावो में दल पूर्ण भागीदारी करेगा।बैठक में तय हुआ कि वर्षो से विभिन्न एजेंसियों से सरकारी विभागों अस्थाई रूप से सेवा दे है कर्मचारियों को नियमित किया जाय। सभी विधान सभा क्षेत्रों में दल की नीतियों एवम राज्य की हालात को लेकर 10 दिन सघन कार्यक्रम चलाया जाएगा।साथ ही सदस्य अभियान को घर घर तक ले जाया जाएगा ।
गैरसैण में हुए अधिवेशन में लिए गए निर्णयों का क्रियान्वयन किया जाएगा।तथा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को रोजगार में 10% आरक्षण दिया जाय।मलिन बस्तियों को अवैध रूप से बसाया गया जिसके लिए कांग्रेस और भाजपा जिम्मेदार है।वोट बैंक की राजनीति के लिए तीन वर्ष के लिए रोक एक ड्रामा है दल इसकी निंदा करता है ।किसानों के ऋण माफ़ी होनी चाहिए।तथा ऊर्जा प्रदेश कहजाने वाले उत्तराखण्ड राज्य के निवासियों को मुफ्त बिजली व पानी मिले। उपस्तिथि सर्व डी०एन०टोडरिया,हरीश पाठक,पंकज व्यास,जे०पी० उपाध्याय,बहादुर रावत,महेंद्र रावत,डी०के०पाल,सुनील ध्यानी,के ०एन० डोभाल सुशील ममगाईं,लताफत हुसैन,आनंद सिलमाना,इमरान अहमद,किशन रावत,संजय क्षेत्री, कुन्दन बिष्ट,बृह्मा नन्द डालाकोटी,रामेश्वरी चौहान,राजेश्वरी रावत,गीता बिष्ट गणेश भट्ट,नितिन सैनी,दिगाम्बर भंडारी,डॉ बी०डी० कांडपाल, विजेंदर रावत,सुरेंद्र बुटोला,आदि थे।
गैरसैण में हुए अधिवेशन में लिए गए निर्णयों का क्रियान्वयन किया जाएगा।तथा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को रोजगार में 10% आरक्षण दिया जाय।मलिन बस्तियों को अवैध रूप से बसाया गया जिसके लिए कांग्रेस और भाजपा जिम्मेदार है।वोट बैंक की राजनीति के लिए तीन वर्ष के लिए रोक एक ड्रामा है दल इसकी निंदा करता है ।किसानों के ऋण माफ़ी होनी चाहिए।तथा ऊर्जा प्रदेश कहजाने वाले उत्तराखण्ड राज्य के निवासियों को मुफ्त बिजली व पानी मिले। उपस्तिथि सर्व डी०एन०टोडरिया,हरीश पाठक,पंकज व्यास,जे०पी० उपाध्याय,बहादुर रावत,महेंद्र रावत,डी०के०पाल,सुनील ध्यानी,के ०एन० डोभाल सुशील ममगाईं,लताफत हुसैन,आनंद सिलमाना,इमरान अहमद,किशन रावत,संजय क्षेत्री, कुन्दन बिष्ट,बृह्मा नन्द डालाकोटी,रामेश्वरी चौहान,राजेश्वरी रावत,गीता बिष्ट गणेश भट्ट,नितिन सैनी,दिगाम्बर भंडारी,डॉ बी०डी० कांडपाल, विजेंदर रावत,सुरेंद्र बुटोला,आदि थे।
Comments
Post a Comment