बादल फटने से बीआरओ के कुछ मजदूरों की मृत्यु
चमोली- नीती बार्डर पर मलारी कोसा के पास बादल फटने से भारी भूस्खलन में मजदूरों के डेरे दबे , हाइवे पर कार्य करने वाले बीआरओ के पांच मजदूरों के दबे होने की सूचना । आपदा प्रबंधन टीम मौके के लिए रवाना , बद्रीनाथ हाइवे लामबगड़ में रात्रि से बंद , यात्री कर रहे हैं हाइवे खुलने का इंतजार , हेमकुंड यात्रा जारी ।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चमोली जिले में जोशीमठ मलारी रोड के करीब बादल फटने के बाद बीआरओ के कुछ मजदूरों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को बीआरओ के सम्पर्क में रहते हुए राहत व बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिये हैं। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर जाकर राहत व बचाव कार्य किए।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चमोली जिले में जोशीमठ मलारी रोड के करीब बादल फटने के बाद बीआरओ के कुछ मजदूरों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को बीआरओ के सम्पर्क में रहते हुए राहत व बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिये हैं। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर जाकर राहत व बचाव कार्य किए।
Comments
Post a Comment