मुख्यमंत्री ने सभी यात्रियों को हरेला पर्व की बधाई दी

अल्मोड़ा-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा के 9वें दल के यात्रियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्हांने यात्रा मार्गों में उचित व्यवस्थायें करने का आश्वासन दिया और कहा कि यात्रा को सफल एंव सुगम बनाने के लिये प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करने पडे इसके लिये अधिकारियों को निर्देश पूर्व में ही जारी किये गये थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी यात्रियों को हरेला पर्व की बधाई दी और कहा कि हरियाली के इस प्रतीक पर्व पर प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए। 
मौसम साफ होने के पश्चात ही यह दल अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के लिए प्रस्थान करेगा। इस दल में कुल 54 यात्री शामिल है जिनमें 42 पुरूष एवं 12 महिलायें शामिल है। 54 सदस्यीय इस दल में 14 राज्यों के यात्री शामिल है। इसमें 02 लाइजनिंग ऑफिसर श्री रोशन लाल शर्मा एवं श्री रमेश कुमार नेगी है। इस दल में आन्ध््रा प्रदेश के 01, दिल्ली 03, गुजरात 14, कर्नाटक 02, केरल 01, मध्यप्रदेश 05, महाराष्ट्र 06, राजस्थान 07, तमिलनाडु 01,तेलंगाना 04, उत्तराखण्ड 01, हरियाण 01, जम्मू कश्मीर 01 एवं उत्तर प्रदेश के 07 यात्री शामिल हैं।   
इस अवसर पर केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा, बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्या, विधानसभा उपाध्यक्ष  रघुनाथ सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अजय भट्ट जिलाधिकारी  इवा आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.रेणुका देवी, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार