लाखों रुपए की मोटर वोट टिहरी झील में धूल फांक रही है

टिहरी -प्रदेश सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं के प्रति कितनी संवेदनशील है ,यह देखते ही बन रहा है। 23 जून से प्रदेश में सहसीक खेलों पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी। यह कह कर  प्रदेश सरकार की सहसीक खेलों की अपनी कोई नीति नही है। कोर्ट ने सरकार को 14 दिन में अपनी नीति बनाने के निर्देश दिये लेकिन सरकार ने 23 दिन बाद भी कोर्ट को नीति बना कर नही दे पायी है। जिससे साहसीक खेलों से जूडे समूह के युवाओं में सरकार के प्रति आक्रोष व्याप्त है। सरकार एक ओर तो इस समूह के लोगों से सालों से भारी भरकम टैक्स वसूल कर रही है । दूसरी ओर प्रदेश के हजारों युवाओं को जो अपने दम पर अपना रोजगार चला कर सरकार को टैक्स दे रहे है ,उनके रोजगार के बारे में सरकार को समय नही है।  लेकिन सरकार शराब से ही भारी भरकम राजस्व कमाने के लिए भाजपा की ड़बल इंजन की सरकार रातों -रात आबकारी नीति बना देती है । प्रदेश के
शहरों ,गांव व कस्वों के चौराहों को नेशनल हाईवें से हटा कर शराब की दुकानों को स्थापित कर शराब बेचने का कार्य कर रही है। जिससे कई परिवार हर रोज शराब की जद में आ रहे है। जिन लोगों ने अपनी मेहनत से  रोजगार स्थापित किये है उन्हे यह सरकार बन्द करने का प्रयास कर रही है। 14 दिन के हार्ड कोर्ट के आदेश के बाद सरकार नीति प्रस्तुत नही कर पायी है। जो कोर्ट के आदेश के विरूध है। इस  मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर बेरोजगार अपनी रोजीरोटी पर संकट को लेकर मानहानी का दावा करने का मन बना रहे है। उसका सबसे बडा कारण सरकार जनता के प्रति जबाव देयी नही है। इसी कारण कोर्ट हर बात पर सरकार के निर्देशों को धता बता कर अपने निर्देश का पालन करवा रहा है ।सरका समझने को तैयार नही है इन्हे अपने पांच साल पूरे करने है आज की सरकार जनता के कामों पर ध्यान न दे कर ,अपने कामों में लगे हैं ।सरकार की अनदेखी का खामियाजा अब स्थानीय  वोट , राफटींग, पैराग्राईडीग व कैम्पीग से जूडे लोगो को भुगतना पड़ रहा है ।  आलम यह है कि बैंको से कर्ज से उठाई करोडों रुपयों की वोट टिहरी झील में झील के लहरों के थपेड़ों के साथ धूल फांक रही है। प्रदेश सरकार सोते -सोते पर्यटन प्रदेश बनाने का सपना जनता को दिखा रहे है ?  लेकिन नीति नही बना रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार