आपकी मिस कॉल पहुंचा देगी मनोज ओर चन्द को.....

देहरादून- प्रेस क्लब में आयोजित अपनी पत्रकार वार्ता में माता माहेश्वरी और पिता नरोत्तम सिंह ने दून की जनता से अपील की है कि  आपकी एक मिस कॉल मनोज और चंद्र को  विजेता बना सकता है , पूरे विश्व मे अपनी पहचान बना चुके देहरादून के राघव उर्फ क्रोक्रोच के साथी इन दो भाईयो के लिए वोटिंग की अपील की गई ये दोनों भाई मनोज ओर चन्दर डांस में अपनी विश्व स्तरीय पहचान बनाने के लिये
आपके एक वोट से," High fever डांस का नया तेवर"& tv पर  इतिहास रचने जा रहे हैं।पूर्व मिस उत्तराखण्ड अदिति शुक्ला,अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्रीतम बिंद, युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल चौहान,बॉलीवुड और डांस की दुनिया मे अपनी धाक और उत्तराखंड की पहचान बनाने वाले राघव जुयाल (क्रोक्रोच) के पिता एडवोकेट दीपक जुयाल ने खुलकर इनके समर्थन में आगे आने की बात कही।इनके पिता नरोत्तम संजय कॉलोनी में छोटी सी दुकान चला रहे हैं बताते हैं कि बचपन मे लगा शौक आज इनको इस मुकाम पर ले आया है।टॉप 8 में अपनी जगह बना चुके मनोज ओर चन्दर दिनों भाई संयोगवश जुड़वा भी हैं। इन्होंने घर मे में ही डांस स्कूल खोलकर छोटे बच्चों को डांस सीखाकर उनको आगे बढ़ाया है,कृपया इनकी हौसलाअफजाई के लिए इस नँबर  07240466685 पर मिस कॉल दे।इस अवसर उनके लिए पोस्टर भी जारी किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार