आपदा न्यूनीकरण एवं जागरूकता दिवस पर मानव श्रृंखला बनाई
देहरादून-डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ,देहरादून द्वारा शनिवार के दिन "आपदा न्यूनीकरण एवं जागरूकता दिवस " मनाया गया इसमें देहरादून में एक " सेफ्टी वॉक " व अनेक जगह - नुक्कड़ नाटक ,मानव श्रृंखला , क्या करें और क्या ना करें आपदा के वक्त और विभिन्न कार्यक्रम का
आयोजन कराया गया इसके द्वारा लोगों को यह मैसेज पहुंचाया गया कि आपदा के वक्त अगर पैनिक ना करा जाए और हमें कुछ जरूरी बातें बताई गई जिससे किसी भी आपदा मैं नुकसान को कम किया जा सकता है नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को बहुत सी ऐसी बातें बताई गई जिससे लोगों के बीच जागरूकता आए और वह अपने आस-पास वाले लोगों को मदद कर पाएं डी डी एम ए , देहरादून कि इस पहल को लोगों ने बहुत सराहा और पसंद किया
आयोजन कराया गया इसके द्वारा लोगों को यह मैसेज पहुंचाया गया कि आपदा के वक्त अगर पैनिक ना करा जाए और हमें कुछ जरूरी बातें बताई गई जिससे किसी भी आपदा मैं नुकसान को कम किया जा सकता है नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को बहुत सी ऐसी बातें बताई गई जिससे लोगों के बीच जागरूकता आए और वह अपने आस-पास वाले लोगों को मदद कर पाएं डी डी एम ए , देहरादून कि इस पहल को लोगों ने बहुत सराहा और पसंद किया
Comments
Post a Comment