पीएम को ज्ञापन देने एफआरआई जा रहे किशोर उपाध्याय सहित कई हुए गिरफ्तार
देहरादून- प्रधानमंञी नरेन्द्र मोदी के दून आगमन पर उत्तराखण्ड में वन अधिकार बहाली की छः सूञीय माँगों को लेकर आज सुबह छः बजे गाँधी पार्क में एकत्र होकर पीएम को ज्ञापन देने एफआरआई जा रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोतसिहं बिष्ट के नेतृत्व में विभिन्न दलों और जन संगठनों के सैकडों लोगों को पुलिस ने घण्टाघर पर रोक कर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी देने वाले प्रमुख नेताओं में कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी , भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के प्रदेश सचिव समर भण्डारी,
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रो एस एस सचान,उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी नेता जयप्रकाश उत्तराखण्डी, कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी, डॉ0 आर पी रतूडी, राजीव जैन,सरदार अमरजीत सिहं, सारिका प्रधान, याक़ूब सिद्धिक, सूरज राणा, नरेंद्र रमोला, दिनेश व्यास, कमलेश रमन, शांति रावत, प्रणीता बडोनी, सुरेंद्र रांगड़, सुलेमान, राजेन्द्र धवन, पुराण सिंह रावत, पुष्पा रावत, राजेश चमोली, विशाल मौर्य, प्रेम बहुखंडी, शंकर गोपाल, जय नारायण नौटियाल समैत अनेकों लोग शामिल रहे।सभी गिरफ्तार आन्दोलनकारियों को हिरासत में पुलिस
लाईन ले जाया गया,जहां बाद में उन्हे निजी मुचलकों पर छोड दिया गया।जेल में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी दून याञा पर उत्तराखण्ड की जनता से मिलने और उनकी समस्या सुनने के लिए दो मिनट का समय तक न दिया।मोदी की इस योग याञा से आम जनता को आखिर क्या हासिल हुआ? एक तमाशे पर जनता के करोडों रूपये और शासन का कीमती समय बर्बाद हो गया।वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड में स्थानीय जनता के वन हकूकों के लिए लडाई और तेज की जायेगी।इससे पहले आन्दोलनकारी आज सुबह पांच बजे गाँधी पार्क में एकञ हुए और महात्मा गाँधी की मूर्ति पर फूल चढाये।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रो एस एस सचान,उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी नेता जयप्रकाश उत्तराखण्डी, कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी, डॉ0 आर पी रतूडी, राजीव जैन,सरदार अमरजीत सिहं, सारिका प्रधान, याक़ूब सिद्धिक, सूरज राणा, नरेंद्र रमोला, दिनेश व्यास, कमलेश रमन, शांति रावत, प्रणीता बडोनी, सुरेंद्र रांगड़, सुलेमान, राजेन्द्र धवन, पुराण सिंह रावत, पुष्पा रावत, राजेश चमोली, विशाल मौर्य, प्रेम बहुखंडी, शंकर गोपाल, जय नारायण नौटियाल समैत अनेकों लोग शामिल रहे।सभी गिरफ्तार आन्दोलनकारियों को हिरासत में पुलिस
लाईन ले जाया गया,जहां बाद में उन्हे निजी मुचलकों पर छोड दिया गया।जेल में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी दून याञा पर उत्तराखण्ड की जनता से मिलने और उनकी समस्या सुनने के लिए दो मिनट का समय तक न दिया।मोदी की इस योग याञा से आम जनता को आखिर क्या हासिल हुआ? एक तमाशे पर जनता के करोडों रूपये और शासन का कीमती समय बर्बाद हो गया।वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड में स्थानीय जनता के वन हकूकों के लिए लडाई और तेज की जायेगी।इससे पहले आन्दोलनकारी आज सुबह पांच बजे गाँधी पार्क में एकञ हुए और महात्मा गाँधी की मूर्ति पर फूल चढाये।
Comments
Post a Comment