राम मंदिर का निर्माण शक्ति के आधार पर हो जाएगा -बजरंग दल
देहरादून- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी के महानगर की बैठक राष्ट्रीय संह सेवाक संघ कार्यालय तिलक रोड पर संपन्न हुआ मुख्य अतिथि परिषद के प्रांत संगठन मंत्री संजय ने बताया कि माता भारत. माता गीता. गंगा. गौ माता एवं हिंदू समाज की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद उत्तर कार्य कर रहा है दिन प्रतिदिन मिशन संपूर्ण विश्व में कार्य कर रहा है किसी कार्य को तेज गति से विस्तार देने के लिए
समर्पित कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी टोली के निर्माण के लिए आधिकारिक कार्यकर्ताओं को संपूर्ण शक्ति लगाकर हिंदुत्व की रक्षा के लिए वर्तमान चुनौतियां आतंकवाद जनसंख्या असंतुलन देश में बढ़ रही देश विरोधी तत्वों के समूल नाश के लिए बजरंग दल की आंतरिक सेना की भांति राष्ट्र विरोधियों से संघर्ष करते हुए दैनिक रूप में हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए अनवरत संघर्षरत है संगठन राम जन्म भूमि पर निर्माण प्रस्तावित मानचित्र के अनुसार की अंतिम दिशा में अग्रसर होगा 2019 में राम मंदिर का निर्माण शक्ति के आधार पर हो जाएगा जिसमें उत्तराखंड प्रांत की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण होगी जिस प्रकार से संगठन बजरंग दल से जुड़ने के लिए हजारों की तादात में पूरे उत्तराखंड प्रांत में युवा संगठन कार्य करने के लिए तैयार है जिसमे सौ कार्यकर्ताओं को संगठन की जिम्मेदारी देकर दायित्व दिये गये
आगामी त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में बांटे जाने वाले त्रिशूल का आज मॉडल प्रस्तुत किया गया और उसके लिए युवाओं का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा होना प्रारम्भ हो चुका है कार्यक्रम में प्रांत सेवा प्रमुख रमाशंकर कौशिक महानगर अध्यक्ष दर्शन लाल भम्म महानगर मंत्री राजेंद्र राजपूत प्रांत गौरक्षा प्रमुख सुधीर अवस्थी प्रांत उपाध्यक्ष समय शर्मा प्रीतम पाल गढ़वाल संभाग दुर्गा वाहिनी संयोजिका बहन भावना शर्मा विभाग संयोजक बजरंग दल विकास वर्मा महानगर संयोजक बजरंग दल गौरव महानगर कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा महानगर सह संयोजक उमेश चौहान ,कमल बिजल्वाण स्वाती पासी , गीता बहुगुणा, निशा कुमारी , सह मंत्री अजय अरोड़ा विकास सुंदरियाल विजय मिश्रा विक्की मान वा अन्य सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे
Comments
Post a Comment