बॉक्सिंग स्टाइल में पर्यावरण बचाओ अभियान

देहरादून-- यातायात पुलिस ने दून में यातायात नियमों के पालन को लेकर वाहन चालकों को सड़क में यातायात के नियम का पालन करवाने को  लेकर स्कूली छात्रों ने बॉक्सिंग ग्लव्स  के साथ यातायात के नियमों के बारे में बॉक्सिंग स्टाइल में ही  वाहन चालकों को जानकारी देते रहे थे,इसी के साथ नई पहल जिसमें पुलिस अधीक्षक यातायात लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात राकेश देवली के नेतृत्व में  राजीव रावत निरीक्षक यातायात देहरादून के द्वारा TANJUN ASSOCIATION के CEO  एस0अग्रवाल की उपस्थिति में SEDA नामक NGO के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 03 स्कूलों (DOON SCHOOL, MAHAVIR JAIN
SCHOOL,MOREAVION SCHOOL) के 28  छात्रों के माध्यम से आये दिन वायु प्रदुषण/ध्वनि प्रदुषण में हो रही वृद्दि के दृष्टिगत आमजनमानस /वाहन चालकों को छात्रों द्वारा प्रदुषण रहित मास्क पहनाकर वायु प्रदुषण/ध्वनि प्रदुषण की रोकथाम सम्बन्धी(अत्यधिक तेज प्रेशर हॉर्न प्रयोग न करना)शहर के निम्न0चौराहों पर यातायात पुलिस एवं सीपीयू0यूनिट द्वारा पर्यावरण बचाओ अभियान से प्रेरित किया गया इसके अतिरिक्त उक्त छात्र-छात्राओं को यातायात सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी देकर आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील की गयी ।-दर्शनलाल चौक घण्टाघर-दिलाराम चौक-सर्वे चौक में प्रत्येक दिवस नई पहल व आमजनमानस के सहयोग  से शहर के यातायात व्यवस्था में सुधार लाने हेतु यातायात पुलिस एवं सीपीयू यूनिट बल भरसक प्रयास कर रही है ।यातायात पुलिस जनपद देहरादून आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहेगी ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार