पारिवारिक पेंशन में सुधार की मांग

देहरादून--गुरू नानक निवास में पँजाब नैशनल बैंक रिटायरीज एसोशियेशन(उतराखंड) की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता एस.के.सिंह ने की। इस अवसर पर संगठन के अखिल भारतीय महामँत्री मित्र वासु, कोषाध्यक्ष हरिसिंह एंव यू.एफ.बी.यू. के उतराखंड संयोजक  जगमोहन मेहँदीरत्ता एंव अन्य अतिथिगण मौजूद थे। संगठन के महासचिव जी.एस.नेगी ने सभी सदस्य व अतिथियों का आभार प्रकट किया एंव संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।संगठन की सदस्यता उत्तराखंड मे 500 से अधिक हो गई है। कुमाँऊ मंडल की शुरुआत 28 मार्च को की गई।वहां की सदस्य सँख्या 75 से अधिक है।20 अति वरिष्ठ सदस्यों का शाल ओढाकर व फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया।अखिल भारतीय महासचिव  मित्र वासु  ने संगठन की
गतिविधियों एंव प्रयासों से अवगत कराया। साथ ही रिटायरीज क विभिन्न कोर्ट केसेज व उनकी प्रगति से भी अवगत कराया। रिटायरीज की मुख्य माँग पेंशन का अपडेशन व पारिवारिक पेंशन में सुधार की है। हमारी माँग सरकार से यही है कि हमें सरकारी साथियों के समान हमें भी पेंशन दे। जगमोहन मेँहदीरत्ता ने ए.आई.बी.ई.ए. और यू.एफ.बी.यू. की ओर से हर सहयोग का भरोसा दिलाया। बैंकिंग की वर्तमान हालातों पर प्रकाश डाला। अन्य वक्ताओं ने भी रिटायरीज की कठिनाइयों पर प्रकाश डाला। अंत मे अध्यक्ष एस.के.सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार