प्रथम ऑल इंडिया गर्ल्स कप

देहरादून-उत्तराखंड यूथ 20-20 क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सहयोग से प्रथम ऑल इंडिया गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कासिगा स्कूल के मैदान पर 23 मई से किया जा रहा है।उक्त प्रतियोगिता में देशभर से 16 टीमे प्रतिभाग करेंगी। उत्तराखंड से कुमाउनी, गढ़वाल समेत तीन टीमे हिस्सा लेंगी।उत्तराखंड यूथ 20-20 क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव जावेद बट्ट ने विस्प्रिंग विलो में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि राजधानी देहरादून में स्वर्गीय मयवंती बत्ता मेमोरियल ऑल इंडिया गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट काआयोजन 23 मई से होने जा रहा है बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के नारे को आगे बढ़ाते हुए हम बेटी खिलाओं की सोच के साथ उत्तराखंड में पहली बार गर्ल्स क्रिकेट का आयोजन करने जा रहे हैं।
दून में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट का शुभारंभ 23 मई को कासिगा स्कूल में किया जाएगा और समापन 2 जून को प्रस्तावित है। पहली बार देहरादून में आयोजित होने वाले गर्ल्स टूर्नामेंट में देश की कुल 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी, जिनमें मुम्बई, गोवा, मध्य प्रदेश, कर्नाटका, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, बिहार, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बीडीएम मेरठ, लखनऊ व उत्तराखंड से गढ़वाल और कुमाऊं की टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में लीग मैच 25-25 ओवर और फाईनल 30 ओवर का खेला जाऐगा टूर्नामेंट में सभी टीमें रंगीन ड्रेस में नजर आएंगी। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैटसमैन बेस्ट फिल्डर के अवार्ड के साथ ही अन्य अवार्ड से खिलाड़ियों को नवाजा जाएगा। इस मौके पर समिति की चेयरपर्सन मीनू त्यागी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धीरज खरे, धमेन्द्र चौहान, आशुतोष ममगाई, ऋचा शर्मा, अंकुर शर्मा, राजीव त्यागी, किरण शाह आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार