गढ़वाल कुमाऊं के बीच चलेगी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन -रेल मंत्री

नई दिल्ली -राज्यसभा के लिए उत्तराखंड से निर्वाचित हुए सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने गढ़वाल कुमाऊं के मध्य चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन  की राज्य की जनता को सौगात दी केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से उक्त विषय को लेकर भेंट की। मंत्रीरेल मंत्री ने तत्काल सहमति देते हुवे कहा कि शीघ्र यह सेवा प्रारम्भ हो जाएगी। उन्होंने कहा वे अपने मंत्रालय के अधिकारियों से ट्रेन के देहरादून से काठगोदाम के बीच के स्टॉपेज, ट्रेन के समय आदि की चर्चा करेंगे।
लंबे समय से गढ़वाल और कुमाऊं के बीच दिन में चलने वाली और पुनः लौटने वाली एक चेयर कार की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। क्योंकि कुमाऊं मंडल के नागरिकों को निरंतर विभिन्न कामों से राजधानी देहरादून आना होता है और उसी तरह गढ़वाल मंडल से नागरिकों और सरकार के प्रतिनिधियों को निरंतर राज्य के हाईकोर्ट नैनीताल जाना होता है। अभी तक मात्र शाम की रेल सेवा देहरादून से काठगोदाम और काठगोदाम से देहरादून के लिए उपलब्ध थी।उक्त मांग को लेकर सांसद बलूनी ने रेल मंत्री से भेंट कर आज इस संबंध में सहमति प्राप्त की। मंत्री शीघ्र ही चेयर कार की घोषणा करें बलूनी ने रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उक्त सुविधा से दोनों मंडलो के नागरिकों को बहुत सुविधा मिलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत