बैठक में खच्चरों को गुनगुने पानी से नहलाने की सलाह

देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक सचिवालय में ली गई.  बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चार धाम यात्रा तथा  टिहरी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया गया. चारधाम यात्रा मार्ग पर अवस्थित ATM केंद्रों पर कैश की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, पैदल मार्ग में पेयजल, चिकित्सा तथा शौचालय आदि का उचित प्रबंध करने के अतिरिक्त बरसात में संभावित कीचड़ तथा अस्वच्छता आदि की समस्या से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई. इसके अतिरिक्त इस यात्रा में एक मोबाइल एप्लीकेशन संचालित करने की योजना को भी मुख्यमंत्री द्वारा हरी झंडी दे दी गई. बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी उपस्थित रहे.
 पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग टिहरी महोत्सव का आयोजन धूमधाम से करेगा. इसमें एरो स्पोर्ट्स, वाटर स्पोर्ट्स, लैंड एडवेंचर स्पोर्ट्स आदि साहसिक गतिविधियों के अतिरिक्त लाइट एंड साउंड शो, वाटर स्क्रीन पर लेजर शो आदि का भी आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि पर्यटकों को उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति से रूबरू कराने के लिए उन्हें गांवों के दौरे भी कराए जाएंगे. झील के किनारे कैंपिंग और पेंटिंग जैसे आयोजनों का लुत्फ़ भी पर्यटक ले सकें. साथ ही उन्होंने देश-विदेश के पर्यटकों को टिहरी महोत्सव में आने के लिए आमंत्रित भी किया.राज्य के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि बैठक में चार धाम यात्रा मार्ग में विभिन्न कार्यों की प्रगति के संबंध में टिहरी, रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई. उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग में सुधार कार्य निरंतर जारी है और वर्तमान में यह काफी अच्छी स्थिति में है यद्यपि बरसात के कारण होने वाले कीचड़ से थोड़ी दिक्कत है आ रही है जिसको जल्दी ठीक करने के लिए आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग में सफाई व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किए जाने के लिए नोडल अधिकारी नामित किए  गए हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग में आने वाले बुजुर्ग यात्रियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और इसके लिए स्थान स्थान पर कार्डियोलॉजिस्ट और चिकित्सकों की टीम भी तैनात की गई है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर अस्थाई फ्लेक्सी शौचालय सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस के माध्यम से स्थापित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पैदल यात्रा के मार्ग में घोड़ों और खच्चरों को गुनगुने पानी से नहलाने की सलाह दी जा रही है ताकि उनको बीमारियों से बचाया जा सके और यात्रियों को चारों धामों तक पहुंचने में अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बार की यात्रा में पॉलीथिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं और इनका उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि यात्रियों के ऑनलाइन पंजीकरण और उनकी सुविधा तथा जानकारी को बढ़ाने के उद्देश्य से एक मोबाइल एप्लीकेशन भी तैयार किया गया है जिसे मुख्यमंत्री जी ने हरी झंडी दे दी है. जल्द ही इसका संचालन आरंभ कर दिया जाएगा. गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड की वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही इस दिशा में यात्रियों को अच्छी खबर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि केदारनाथ में आयोजित हो रहे लेजर शो के संबंध में काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं प्राप्त हो रही हैं.



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार