गाड़ी नदी में गिरी 5 की मौत

कर्णप्रयाग-  कर्णप्रयाग से कन्डारा जाते समय करीब 16:30 बजे कर्णप्रयाग  से 3 कि .मी. आगे वाहन - uk11-0850 (force ) करीब 200-250 मी. सड़क से नीचे खाई में  गिरने की सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ की टीम हेडकांस्टेबल डुंगर सिहं के नेतृत्व में तत्काल मौके को रवाना हुई ।एस.डी.आर.एफ़ टीम द्वारा मौके पर
  पहुँचकर पुलिस एवं  स्थानीय जनता की मदद से रेस्क्यू कार्य किया गया।उक्त वाहन में पाँच व्यक्ति सवार थे। पाँचों व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो गयी है। एस.डी.आर.एफ़. द्वारा रोप लगाकर शवों को खाई से निकाला एवं शवों को नदी पार पहुँचाया। मृतक में-मनवीर सिंह भंडारी पुत्र जोधसिंह भंडारी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम कँडारा तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली  (चालक) -कनक सिंह पुण्डीर पुत्र दरबान सिंह पुण्डीर निवासी ग्राम 
 जौसियारि  तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली उम्र 25 वर्ष- देवेंद्र पुण्डीर पुत्र जगदीश पुण्डीर निवासी ग्राम जौशियारि तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली  उम्र 30 वर्ष - कुणाल भंडारी पुत्र जयकृत भंडारी निवासी ग्राम कँडारा तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली उम्र 43 वर्ष- सचिन कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कँडारा तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली उम्र  20 वर्ष।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार