भाजपा- कांग्रेस चोर-चोर मौसेरे भाई - उमा सिसौदिया

देहरादून, आम आदमी पार्टी, देहरादून द्वारा आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर पटेल रोड स्थित प्रदेश जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस-वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी स्थानीय निकायों में भाजपा व काँग्रेस के बारी-बारी से किये भ्रष्टाचार को लेकर जनता के सामने जायेगी. जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने प्रेस-वार्ता में घोषणा करते हुये मीडिया को बताया कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रत्येक वार्ड में वार्ड वार "झाडू चलाओ-बेईमान भगाओ" पदयात्रा का कार्यक्रम चलाया जायेगा, जिसमें जनता के सामने निकायों में भाजपा-काँग्रेस के भ्रष्टाचार की कलई खोली जायेगी.आम आदमी पार्टी द्वारा कुछ दिनों पूर्व नगर में विशाल "भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा" भी निकाली गयी थी, जिसे आम जनता का भरपूर समर्थन मिला था.महानगर अध्यक्ष विशाल चौधरी ने मीडिया को संबोधित करते हुये कहा कि नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. पिछले पाँच सालों में नगर निगम में हुये कई घोटाले दबा दिये गये. नगर निगम में सोडियम लाईट घोटाला, सीवर ट्रीटमेंट मशीन घोटाला, पोकलैंड मशीन घोटाला, टैक्स असेसमेंट घोटाला, नाला एनओसी
घोटाला, यूजर चार्जेज घोटाला, डस्टबिन घोटाला, हाथ ठेली रिक्शा घोटाला, होर्डिग टैंडर घोटाला, फाईल घोटाला, टॉयर घोटाला और स्ट्रीट लाईट खरीद घोटाला जैसे कई घोटाले जाँच की खानापूर्ति की भेंट चढ़ गये. क्योंकि घोटालेबाज और जाँच करने वाले सभी घोटालों में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनावों से उत्तराखंड की राजनीति में आम आदमी पार्टी के रूप में एक नयी ईमानदार व स्वच्छ  राजनैतिक शक्ति का उदय होने जा रहा है. पिछले सत्रह वर्षों से काँग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी से उत्तराखंड व उत्तराखंड की जनता को लूटा और छला है. इन्होंने उत्तराखंड की देवभूमि को घोटाला-भूमि बना दिया है. कॉंग्रेस भाजपा को चोर कहती है और भाजपा काँग्रेस को चोर कहती है, जबकि दोनों ही मिले हुये हैं. ये चोर-चोर मौसेरे भाई हैं जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने  कहा कि उत्तराखंड की जनता काँग्रेस और भाजपा के कुशासन से त्रस्त है परन्तु विकल्पहीनता के अभाव में इन्हीं में से किसी एक को चुनना मजबूरी थी, लेकिन इस बार निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी के रूप में एक सशक्त, स्वच्छ व ईमानदार विकल्प जनता के सामने है. इस बार आम आदमी पार्टी की झाडू स्थानीय निकायों से भाजपा-काँग्रेस के भ्रष्टाचार व बेईमानों का सफाया करेगी. प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सहदेव, श्यामलाल नाथ, विनोद बजाज, विपिन खन्ना, विनय राणा, मनीष उपाध्याय, दिनेश पेटवाल, सागर रावल, प्रियांशु जैन, धीरेन्द्र कुमार, एम.एस.राजपूत, कमल राना, अनीता बिष्ट, वीर सिंह आदि उपस्थित थे. 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार