उत्तराखंडी पत्थर से निखरेगा केदार बाबा के मंदिर का स्वरूप

केदारनाथ-- केदारपुरी में लगने वाले स्थानीय पत्थर, जहा एक ओर राजस्थान से आये श्रमिक सिर्फ़ खाना पूर्ति मात्र कर रहे हैं, वही दूसरी ओर स्थानीय विधायक मनोज रावत  द्वारा ग्राम बड़ेथ में एक यूनिट स्थापित कर और अन्य गावों जैसे क्यार्क, जोला, तालजामण .  डान्गी ,अरखुण्ड आदी गावों के पत्थर बनाने वालो के समूह बनाकर और  पत्थर काटने की मशीन स्थानीय श्रमिकों को देकर सराहनीय कार्य किया है,  जिससे एक ओर स्थानीय लोगों को जोड़कर रोजगार की नयी
शुरुवात की है,  साथ ही लुप्त हो रही  पहाड़ी निर्माण शैली को जीवित कर सन्जोने का कार्य बखूबी अंजाम दिया है.  साथ इस मुहीम मे पत्थर स्पेशलिस्ट जगदीश रावत  जो कि अपना अमूल्य समय व योगदान केदारपुरी के कार्यो के लिये समर्पित कर रहे हैं. और  बहुत जल्द ही इस यूनिट से 300 पत्थर प्रतिदिन बनाकर  केदारपुरी में स्थानीय लोगों
द्वारा  पहुंचायें जायेगें, जिसमे कई लोगों को रोजगार मिलेगा, एक ओर जहां केदारनाथ मे स्थानीय लोगो,स्थानीय निर्माण सामग्री ओर स्थानीय शैली को दरकिनार किया जा रहा है, वही ये कार्य स्थानीय लोगो, स्थानीय शैली में किया जाना उन लोगो को प्रेरणा देगा जो कहते हैं कि यहां के लोग कुछ नहीं कर सकते हैं और यहां संसाधनों की कमी है,

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार