32 मोबाइल सहित दो गिरफ्तार

देहरादून- स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड को विगत कुछ दिनो से जनपद देहरादून में अवैध रूप से मोबाईल फोन की आईएमईआई (IMEI) में छेड़छाड़ कर उसकी पहचान परिवर्तित करने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिस पर  रिधिम अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 द्वारा अजय सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 एवं कैलाश पवांर, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 के पर्यवेक्षण में टीम का गठन कर उक्त सूचना की पुष्टी करने व आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।गोपनीय रूप से जांच करने के उपरान्त आज देर सांय को निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 टीम द्वारा देहरादून के दर्शनलाल चौक स्थित किंग्स कॉम्यूनिकेशन की दुकान पर छापा मारकर दो अभियुक्तो  बहार अहमद पुत्र खुर्शीद निवासी नूर अहमद निवासी नूर एनक्लेव, मुन्नी चौक, मुस्कान होटल के सामने, आजाद कॉलोनी, देहरादून एवं संदीप (काल्पिनिक नाम) निवासी देहरादून को मौके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोबाईल फोन जिसकी मूल (Original) आईएमईआई परिवर्तित की गई, बरामद किया गया, साथ ही आईईएमआई नम्बर परिवर्तित करने से सम्बन्धित इलैक्ट्रिानिक उपकरण कुल 32 मोबाईल फोन बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्त संदीप (काल्पिनिक नाम) वर्तमान में नाबालिक है, जिसके सम्बन्ध में जुवेनाईल अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

     उक्त व्यक्तियों द्वारा किया गया यह कृत्य धारा420 भादवि, भारतीय टेलिग्राफ एक्ट की धारा 25 व आई0टी0 एक्ट की धारा 65 के अन्तर्गत दण्डनीय है,जिसके सम्बन्ध में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन,देहरादून में अभियोग पंजीकृत किया उल्लेखनीय है कि अपराधियों द्वारा चोरी किये गये मोबाईलों की आई0एम0ई0आई0 (IMEI)परिवर्तित कर उसकी पहचान बदल दी जाती थी। जिसके उपरान्त उक्त मोबाईल को किसी अन्य को बेच दिया जाता था। मोबाईल फोन की पहचान बदलने के कारण मोबाईल फोन की बरामदगी नहीं हो पाती थी। इस प्रकार के मोबाईलों का प्रयोग कर संगठित साईबर अपराध करने वाले अपराधियों द्वारा साईबर क्राईम किया जाता है, आईएमईआई परिवर्तित होने के कारण विवेचना करने  पर उनकी पहचान किया जाना मुश्किल होता है। जनपद देहरादून व आस-पास आई0एम0ई0आई (IMEI)परिवर्तित करने वाले अन्य व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाये जनता से अपील की जाती है कि सेकण्ड हैण्ड मोबाईल खरीदते समय सही आईएमईआई(IMEI) की जानकारी करने हेतु मोबाईल फोन की मूल रसीद प्राप्त करें तथा उस रसीद की पुष्टी सम्बन्धित मोबाईल कम्पनी के सर्विस सेन्टर से कर ले।उक्त कार्यवाही में एसटीएफ देहरादून के निरीक्षक यशपाल सिंह, आरक्षी बृजेन्द्र चौहान,आरक्षी कादर खान, आरक्षी सुधीर केसला, आरक्षी मोहन असवाल, आरक्षी दीपक चन्दोला सम्मिलित थे । 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार