पांच किलो ग्राम चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
उधमउधम सिंह नगर - स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड द्वारा मादक द्रव्य पदार्थों की अवैध तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत एस0टी0एफ0 की कुमांयू युनिट द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मादक एवं स्वापक पदार्थों की ट्रेफिकिंग में लिप्त नेपाल निवासी दो अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र दयाशंकर निवासी सिसैया
मेलाघाट थाना झनकईया दूसरा दीपक खड़का पुत्र आनन्द सिंह खड़का निवासी वार्ड न0-07, दोधारा कंचनभोज थाना हैल्थपोस्ट जिला कंचनपुर नेपाल को 5 किग्रा0 चरस के साथ थाना झनकईया क्षेन्त्रार्गत पुरनपुर रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि, वह इस माल को नेपाल से लाकर कुमायूं के विभिन्न क्षेत्रों में बेचने हेतु लाते थे। उक्त अभियुक्तो के विरूद्ध थाना बनबसा में नारकोटिक्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराया गया है उक्त कार्यवाही में एस0टी0एफ0 कुमांयू युनिट के निरीक्षक एम0पी0 सिंह, आरक्षी किशोर, आरक्षी महेन्द्र गिरी, आरक्षी दुर्गा सिंह पापड़ा, आरक्षी गोविन्द सिंह बिष्ट, सम्मिलित थे ।
Comments
Post a Comment