वित्त मंत्री ने भराड़ीसैंण में किया पहला बजट पेश

वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने 45.585 करोड़ का बजट पेश किया
प्रत्येक घर में बिजली हर घर को मिलेगा गैस ईंधन राज्य के समस्त नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा एक लाख परिवारों को आवासीय सुविधा का वादा सर्वे क्षेत्र में 1 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की घोषणा विद्यालय में एनसीईआरटी पुस्तकों को लागू करने का फैसला इ लाइब्रेरी और मातृ वंदना योजना लागू की जाएगी स्टेट कंपोनेंट में देश में प्रथम प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत होगी स्थापना सचिवालय में ही विधानसभा की होगी स्थापना स्थापना को लेकर बजट में धनराशि का इंतजाम अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना
 भराड़ीसैंण में स्थापना के लिए बजट मंजूर किया, ईवीएम वीवीपीएटी के लिए 10 करोड रुपए की व्यवस्था भोजन माताओं को वर्दी उपलब्ध कराने के लिए तीन करोड़ की धनराशिआशा कार्यकर्ताओं एएनएम वर्कर्स के लिए दुर्घटना बीमा योजना, मेट्रो रेल निर्माण के लिए 86 करोड़ की धनराशि
कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए योजना
मातृ-शिशु कुपोषण रोकने के लिए 10.5 करोड़ की धनराशि
 दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना किसानों के लिए 30 करोड रुपए की व्यवस्था सॉन्ग बांध परियोजना के लिए 40 करोड़ की व्यवस्था,नैनीताल झील के पुनर्वितरण हेतु 5 करोड़ की व्यवस्था ,13 जनपदों में ब्लड बैंक और आईसीयू की व्यवस्था,

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत