जंगल की आग से गांव खाक

उत्तरकाशी -विकास खण्ड मोरी के जंगलों में लगी आग धीरे-धीरे रात में फैलते हुए गांव की तरफ बढ़ी जिससे सोणी गाँव में लगी भीषण आग की चपेट में गांव आ गया, मोरी सोणी गाँव में कई  लकड़ी के मकान जल कर राख हो गये लगभग करीब 46 परिवार प्रभावित हुऐ पूरा गावँ हुआ जलकर राख।सूचना के मुताविक बताया जा रहा हैं
की मवेशियों  की भी हुई है हानि।374 बकरी,गाय,84, बैल-44,खच्चर,13, घोड़े,4 पशुओं की मौत।उत्तरकाशी जिलाधिकारी डा आशीष चौहान आग के चपेट में आये सौवनी गांव के जायजा लेने लिए पहुँचे। साथ में पशुपालन विभाग, कृषि, पूर्ति, पेयजल आदि विभागों के अधिकारी, कर्मचारी भी हैं। जबकि स्थानीय क्षेत्र में तैनात अधिकारी, कर्मचारी राहत एवं बचाव दल के साथ राहत कार्य में जुटे !

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार