डेयरी में गायों में टाॅक्सिन लगाये जाने की शिकायत
देहरादून-- जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में खाद्य सुरक्षा की जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने शहर में संचालित हो रहे डेयरी में गायों में टाॅक्सिन लगाये जाने की शिकायतों के स्थलीय निरीक्षण के लिए पुलिस, फूड सेफ्टी, वेटरनरी और डेयरी विभाग को साथ लेते हुए कमेटी गठित कने के निर्देश दिये, जो दुधारू पशुओं में लगाये जाने वाली टाॅक्सिन की जांच करेंगी। उन्होने डेयरी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाहर से आने वाली खाद्य सामग्री। उत्पाद की सैम्पलिंग करते हुए आवश्यक
गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि शहर में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ त्यौहारों से पूर्व गहन अभियान चलाते हुए खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होने नगर निगम को वेटरनरी विभाग के समन्वय से शहर में आवारा घूम रहे सुअर और अन्य पशुओं को पकड़कर सम्बन्धित के खिलाप भारी जुर्माना अदा करते हुए कार्यवाही करें और बार-बार उल्लंघन करने पर पशुओं को नियमानुसार जब्त करें अथवा जुर्माने की राशि बढायें।बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, पुलिस अधीक्षक यातायात लोकेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ वाईएस थपलियाल, सहायक निदेशक डेयरी , जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गणेश गण्डवाल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment