कल होगा डाॅ नित्यानन्द हिमालयी शोध एवं अध्ययन केन्द्र का उद्घाटन

देहरादून- उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत द्वारा केदारपुरम स्थित दून विश्वविद्यालय में 9 फरवरी को विद्यालय परिसर में स्थापित होने वाले डाॅ नित्यानन्द हिमालयी शोध एवं अध्ययन केन्द्र के सम्बन्ध में प्रेस कान्फेंस आयोजित की गयी  राज्य मंत्री ने कहा कि डाॅ नित्यानंद की एक उच्च स्तर के शोधकर्ता थे। उनके शोध सभी शोधार्थियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं। भूगोल पर आधारित उनके शोध-पत्र राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय प्रत्रिकाओं में भी प्रकाशित हुए हैं। हिमालय क्षेत्र के लिए उनका बड़ा योगदान रहा है और 1991 में उत्तरकाशी में आये भूकंप के पश्चात उन्होने लोगों के पुनर्वास हेतु अथक प्रयास किये ।उन्होने ‘गढवाल हिमालय’  उप ‘होली हिमालय  पर
 पुस्तकें भी लिखी और उनके उच्च योगदान को और शिक्षा क्षेत्र में उनकी भूमिका को देखते हुए दून विश्वविद्यालय में 9 फरवरी को उनके नाम से शोध केन्द्र स्थापित किया जायेगा, जिसमें  मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार, केन्द्रीय माननव संसाधन राज्य मंत्री सतपाल सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
इस अवससर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सी.एस नौटियाल, डाॅ डी.पी जोशी, प्रो के.डी पुरोहित आदि उपस्थित थे।  

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत