आदमखोर बंदरो का खौफ लोगों में

देहरादून- भाजपा नेता देवेन्द्र पाल सिह, एवं छावनी परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद के नेतृत्व मे गढ़ी डाकरा के स्थानीय लोगो ने वन विभाग के प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान का घेराव किया तथा अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। क्षेत्रीय लोग का आक्रोश आज जब फूट पड़ा जब सुबह डाकरा निवासी सुनील कुमार उर्फ हैप्पी अपने घर की छत पर पानी की टंकी देखने गया। तभी बंदरो के एक झुंड ने उसपर हमला बोल दिया। सुनील कुमार इससे पहले कुछ समझ पाते वह लड़खड़ा कर दो मंजिला छत से निचे गिर गए।  जिसके कारण उन्हें गंभीर छोटे आयी और उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।  इस घटना से नाराज गढी-डाकरा के लोग देहरादून तिलक रोड स्थित  प्रभागीय वन अधिकारी कार्यालय में पहुंच गए।भाजपा नेता देवेन्द्र पाल सिह, एवं विष्णु प्रसाद नेे कहा कि गढी-डाकरा क्षेत्र मे बंदरो का आतंक बढता ही जा रहा है। जिसके चलते क्षेत्रीय जनता मे वन विभाग के प्रति खासा रोष है। सार्वजनीक स्थानो एवं गली महोल्लो मे बंदर उत्पात मचाते है।
क्षेत्र मे आदमखोर बंदरो का खौफ लोगो को बुरी तरह डराए हुए है, क्योंकि इन आदमखेर बंदरो ने क्षेत्र के कई लोगो पर हमला कर घायल  कर चुके है। मासूम बच्चो से लेकर बुर्जुगो तक पर हमला कर चुके है। बंदरो के झुंड आने पर क्षेत्रीय लोग अपना काम छोडकर बंदरो से बचाव के रास्ते ढूंढने लगते है। कई बार लोगो के घरो मे घुस जाते है तथा सामान उठाकर ले जाते है। देर रात तक गली महोल्लो मेे आतंक मचाते है। समय समय पर क्षेत्रवासीयो द्वारा पहले भी इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है परंतु कोई कार्यवाही नही की गई। भाजपा नेताओ ने  प्रभागीय वन अधिकारी  से मांग की कि आदमखेर हो चुके इन बंदरो को क्षेत्र से हटाने के लिए जल्द से जल्द कार्यवाही की जाये जिससे बंदरो के आतंक से क्षेत्रीय जनता को निजात मिल सके।भाजपा नेताओ ने प्रभागीय वन अधिकारी से कहा कि कार्यवाही नही की गई तो हम वन विभाग, देहरादून के अधीकारीयो को कुभकर्णीय नीद से जगाने के लिए एक निर्णायक संघर्ष करने के लिए सडको पर उतरेगे जिसकी पूर्ण जिममेवारी वन विभाग की होगी। स्थानीय लोगो की नाराजगी देखते हुए प्रभागीय वन अधिकारी ने विभागीय अधिकारिओ को तुरंत पिंजरे लगाने के निर्देश दिए और बन्दर पकड़ने के लिए दो से तीन दिन में  विशेष दल को बुलाने का आश्वासन दिया।  जिसके बाद क्षेत्र में पिंजरे लगाए गए।ज्ञापन देने वालो मे भाजपा उपाध्यक्ष देवेन्द्र पाल सिह, छावनी परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद, मंडल महामंत्री सुरेंदर राणा, टी0 डी0 भूटिया, जितेंदर सिंह, हरिप्रसाद, राजू, विनोद बिष्ट, नन्दलाल सहित कई क्षेत्रवासी शामिल थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार