दून विश्वविद्यालय में बनेगा हिमालयी शोध एवं अध्ययन केंद्र

देहरादून--दून विश्वविद्यालय में डा. नित्यानंद हिमालयी शोध एवं अध्ययन केंद्र की स्थापना की जा रही है। उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने दून विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर नौटियाल के साथ मुलाकात कर डा. नित्यानंद हिमालयी शोध एवं अध्ययन केंद्र के शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया।
9 जनवरी को दून विश्वविद्यालय में केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डा. सतपाल डा. नित्यानंद हिमालयी शोध एवं अध्ययन केंद्र के शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे।उच्च शिक्षा डा. धन सिंह रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में सासंद भुवन चंद्र खण्डूरी, रमेश पोखरियाल निशंक, माला राज लक्ष्मी शाह और देहरादून के मेयर विनोद चमोली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि डा. नित्यानंद ने हिमालयी क्षेत्रों की बेहतरी के लिए जीवन भर कार्य किया।
इस नए अध्ययन केंद्र की स्थापना से प्रदेशवासियों को फायदा होगा। यह संस्थान आने वाले वर्षो में हिमालय के जुड़े विभिन्न पहलुओं पर शोध का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा। इस दौरान उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा. डी.पी. जोशी, आर.एस.एस के प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह, दून विश्वविद्यालय के डीन, छात्र कल्याण प्रोफेसर एच.सी पुरोहित, उप कुलसचिव डा. एम.एस मंद्रवाल, ब्रिडकुल के अधिकारी मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत