गन की सफाई करते हुए होमगार्ड के हाथ में लगी गोली

बिहारीगढ़-- एसएसपी सहारनपुर बबलू कुमार के वार्षिक निरीक्षण से पहले शनिवार को बिहारीगढ़ थानें में पुलिस असले की साफ-सफाई में लगी हुई थीं, बताया जा रहा है कि असले की सफाई करने के लिए थाना पुलिस ने एक (अनाड़ी) अंट्रेण्ड होमगार्ड को भी साथ में लगा रखा था, थाने का होमगार्ड मामचंद पनपैक्सन गन को साफ कर रहा था, उसे जानकारी नहीं थी कि इसके अंदर गोली फंसी हुई है,
जानकारी ना होने की वजह से मामचंद ने गन को साफ करने की कोशिश की तो टैकर दब गया और गन से निकली गोली उसके हाथ को चिरती चली गई ।पीड़ित मामचंद ने सीओ बेहट शिवराज सिंह को बताया कि उसका अंगूठा पूरी तरह गोली लगने से कट गया है बाकी उंगलियों से भी घायल हो गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार की मदद से समुचित इलाज कराया जा रहा है लेकिन भविष्य में वह इस हाथ से काम नहीं कर सकेगा, सीओ बेहट शिवराज सिंह ने आश्वासन दिया है कि फिलहाल मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है विभाग द्वारा जितनी भी हो सकती है उससे भी अधिक मदद की जाएगी।
                 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार