32 बोर की 03 अवैध कन्ट्रीमेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

उधमसिंहनगर- प्रदेश में असमाजिक तत्वों की गतिविधियों एवं संगठित अपराधों की गतिविधयों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्वेश्य से रिधित अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0के निर्देशन में चलाये गये अभियान के अन्र्तगत की गई कार्यवाही के फलस्वरूप एस0टी0एफ0कुमॉयू यूनिट की टीम द्वारा एक अभियुक्त हरप्रीत सिंह सन्धु उर्फ जोधा पुत्र जगतार सिंह सन्धु निवासी मलपुरी थाना सितारगंज जिला उधमसिंहनगर को थाना सितारगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 32 बोर की 03 अवैध कन्ट्रीमेड पिस्टल बरामद की गई। अभियुक्त का एक अन्य साथी मनदीप कौर मौके से भाग निकला। अभियुक्तों द्वारा प्रयोग की जा रही बिना नम्बर की स्विफ्ट कार भी बरामद की गई है।उपरोक्त सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर में शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार किये गये उक्त अभियुक्त से पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि वह और फरार अभियुक्त मनदीप काफी समय से अवैध शस्त्रों की खरीद फरोक्त करते है तथा इन शस्त्र को उत्तराखण्ड के जनपद उधमसिंहनगर व नैनीताल में ऊंचे दामों मे बेचा करते है। अभियुक्त हरप्रीत वर्ष 2012 में भी थाना सितारगंज से आम्र्स एक्ट में जेल भेजा जा चुका है व फरार अभियुक्त मनदीप की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। उक्त सराहनीय कार्य में शामिल एस0टी0एफ0 टीम के सदस्यों में-निरीक्षक महेन्द्र पाल सिंह-उप निरीक्षक विकास चैधरी (सर्विलांस)-कान्स0 गोबिन्द सिंह-कान्स0 महेन्द्र गिरी-कान्स0 किशोर कुमार-कान्स0 दुर्गा सिंह- कान्स0 सुरेन्द्र सिंह-कान्स0 चालक सलमान

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार