प्रभावितो को फौरी राहत सहायता तत्काल --जिलाधिकारी
उत्तरकाशी से बलवीर परमार की रिपोर्ट-- जिलाधिकारी डा0 आशिष चौहान ने आग के चपेट में आये सौणी गांव का स्थलीय निरीक्षण किया । उन्होंने प्रभावितों की बाते सनी। प्रभावितो को फौरी राहत सहायता तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश नोडल अधिकारी अनुराग आर्य दिया ।
साथ ही उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना एवं राज्य आपदा प्रबंधन के मानक के अनुसार आवास दिलाने का भरोसा दिया । उन्होंने प्रभावितो को तबतक स्कूल एव अन्य आवास में शिफ्ट करने हेतु क्षेत्रीय पटवारी को निर्देश दिए । आग से 40 मकान पूर्ण जल चुका है। जबकि 6 मकान को आंशिक क्षति हुई है ।
वही 26 बैल, 24 गाय,40 भेड़ बकरी तथा 5 खच्चर के जलने की सूचना है । जिला प्रशासन ने चार छोटे वाहन खाद्यान्न ग्रामीणों को भेज दी है जो जखोल से खच्चर के माध्यम से सौणी गांव तक पहुंचाया जा रहा है ।
जिलाधिकारी ने कहा कि रविवार को उक्त गांव में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा ।वही जिलाधिकारी डा0 चौहान ने दूरभाष पर गांव की क्षति एव राहत कार्य की जानकारी शासन को दी।
साथ ही उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना एवं राज्य आपदा प्रबंधन के मानक के अनुसार आवास दिलाने का भरोसा दिया । उन्होंने प्रभावितो को तबतक स्कूल एव अन्य आवास में शिफ्ट करने हेतु क्षेत्रीय पटवारी को निर्देश दिए । आग से 40 मकान पूर्ण जल चुका है। जबकि 6 मकान को आंशिक क्षति हुई है ।
वही 26 बैल, 24 गाय,40 भेड़ बकरी तथा 5 खच्चर के जलने की सूचना है । जिला प्रशासन ने चार छोटे वाहन खाद्यान्न ग्रामीणों को भेज दी है जो जखोल से खच्चर के माध्यम से सौणी गांव तक पहुंचाया जा रहा है ।
जिलाधिकारी ने कहा कि रविवार को उक्त गांव में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा ।वही जिलाधिकारी डा0 चौहान ने दूरभाष पर गांव की क्षति एव राहत कार्य की जानकारी शासन को दी।
Comments
Post a Comment