नगर कीर्तन में गरम दूध व बिस्कुट से संगत का स्वागत

देहरादून--विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल ने रेसकोर्स से आरम्भ गुरु गोविंद सिंह  के प्रकाशोत्सव पर आयोजित  नगर कीर्तन मे गरम दूध व बिस्कुट बाटकर महाराजा अग्रसेन चौक (प्रिंस चौक) पर संगत का  भव्य स्वागत किया कार्यक्रम संयोजक संजीव बालियान व विभाग संयोजक बजरंग दल विकास वर्मा ने कहां समाजिक समरसता ही हमारे संगठन का मूल व ध्येय वाक्य है उसी आधार पर हमे पूरे समाज को एकता के सूत्र मे पिरोकर रखना होगा जिससे समाज मे भ्रामकता और विघटन से बचा जा सकता है धार्मिक कार्यों मे बजरंग दल की सहभागिता सदैव अग्रसर रही है और आगे भी रहेगी
गुरू गोबिन्द सिंह वह भक्ति तथा शक्ति के अद्वितीय संगम रहे जिनका कथन भै काहू को देत नहि नहि भय मानत आन।
मनुष्य को किसी को डराना भी नहीं चाहिए और न किसी से डरना चाहिए
सनातन रक्षक सिख संगत की सेवा का सौभाग्य
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल को मिला । सेवादारी प्रात चार बजे से कार्यकर्ता महाराजा अग्रसेन चौक (प्रिंस चौक) पर ध्वज सज्जा मे तन मन से अत्यधिक ठंडे  समय मे लगे परम ध्येय गुरू प्यारी साध संगत की सेवा का जिन्हें हाथ जोड  छुआरे पका गर्म दूध बिस्कुट का प्रसाद वितरण भव्य आतिशबाजी और पुष्पवर्षा कर धन्य हुये कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो मे बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा ,गौरक्षा प्रमुख  संजीव बालियान , सुमित  , आशीष चौहान विहिप मिडिया प्रभारी , गौरव कुमार  , अनिल गुप्ता , अजय अरोडा़ , संजीव सेन , मनीष , वरूण ,   प्रखंड संयोजक उमेश चानना   , विहिप से रवि चाचरा , प्रदीप यादव ,दीपक व अन्य लोग रहे!

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार