पहाड़ के पलायन पर बनी फिल्म बौड़िगी गंगा

ऋषिकेश-उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में स्थित रामा पैलेस में अनिरुद्ध गुप्ता द्वारा निर्मित एवं निर्देशित गढ़वाली फिल्म बौड़िगी गंगा का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने फिल्म के सभी कलाकारों के साथ रामा पैलेस में इस फिल्म की पहली प्रस्तुति देखी।बौड़िगी गंगा फिल्म देखने के बाद  अग्रवाल ने बताया कि यह फिल्म पूर्ण रूप से पहाड़ के पलायन पर आधारित है।
इस फिल्म में पहाड़ से पलायन क्यों हो रहा है और कैसे पलायन को रोका जा सकता है को रोचक दृश्यों द्वारा प्रदर्शित किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने गढ़वाली फिल्म बौड़िगी गंगा की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि इस फिल्म के माध्यम से समाज को पलायन के प्रति एक सोच प्राप्त होगी, जिस कारण समाज को पलायन पर आत्म चिंतन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।फिल्म के कलाकार रणवीर, प्रशांत, शिवानी, कुसुम चौहान, कविता, विकेश बाबू राजेश मालगुड़ी है। एवं फिल्म में गायन प्रीतम भरतवाण, मीना राणा, गजेंद्र राणा, जितेंद्र पवार, सत्या अधिकारी, उषा पांडे  द्वारा दिया गया है फिल्म के कहानीकार एवं गीतकार अरुण प्रकाश बडौनी एवं कोरियोग्राफर नितिन हैं।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत