सरकार मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दे पा रहे हैं -- राकेश कुमार सिन्हा
देहरादून--आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश कुमार सिन्हा ने प्रेस क्लब में एक महत्वपूर्ण प्रेस-वार्ता को संबोधित किया. प्रदेश प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि पिछले 17 वर्षों में उत्तराखंड में काँग्रेस-भाजपा की सरकारें जनता को मूलभूत सुविधाओं भी नहीं दे पायी है. सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में जनता को अपनी छोटी-छोटी माँगों के लिये भी आंदोलन व अनशन करने पड़ रहे हैं. विकास की जिस अवधारणा के साथ उत्तराखंड राज्य का जन्म हुआ काँग्रेस-भाजपा उसपर असफल साबित हुयी है. आगामी स्थानीय निकाय चुनावों पर बोलते हुये सिन्हा ने कहा कि पार्टी का अगला लक्ष्य नगर निकाय चुनावों में अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करवाना है. आम आदमी पार्टी का संगठन जमीनी तौर पर निकाय चुनावों हेतु पूरी तरह तैयार है. कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी ही ईमानदार व स्वच्छ राजनैतिक विकल्प देने में सक्षम है और निकाय चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी प्रदेश की मुख्यधारा की राजनीति में तेजी से अपनी जगह बनाईयेगी क्योंकि आम जनता lभाजपा-काँग्रेस के कुशासन से त्रस्त है.
प्रकाश पाँडे आत्महत्या प्रकरण पर बोलते हुये उन्होंने घटना को दुखद व दुर्भाग्यजनक बताते हुये कहा कि केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण छोटा व मध्यम व्यापारी वर्ग हताश है. नोटबंदी व जीएसटी से महँगाई बढ़ी है.
उन्होंने भाजपा की "आजीवन सहयोग निधि" योजना को भ्रष्टाचार की जनक बताते हुये कहा कि विधायकों को बड़े आर्थिक चंदे का लक्ष्य देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. प्रेस-वार्ता के पश्चात प्रदेश प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा ने लैंसडोन चौक पर कैनोपी लगाकर आम आदमी पार्टी के निशुल्क सदस्य अभियान की भी शुरूआत की.
इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजेश बहुगुणा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामबाबू पाँडे व नसीम राव, जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सहदेव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल नाथ, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्षा पुष्पा रावत, महानगर अध्यक्ष विशाल चौथरी, जिला सचिव अभिषेक बहुगुणा, अशोक सेमवाल, विनय राणा, विपिन खन्ना, शैलेश तिवारी, प्रियान्शु जैन, जीतेन्द्र पन्त, सुदेश चौरसिया, सरिता गिरी, शीतल चौहान, सुधीर पन्त, दिनेश पेटवाल, दिनेश बडोला, नवीन पिरशाली, रामवचन राजबर, विरेन्द्र पोखरियाल मनीष उपाध्याय, विनोद बजाज, कमल राणा, विपुल पाँचाल, मयंक नैथानी, संजय धीमान, एम.एस.राजपूत, साहिल, सलमान खान, दीपक, इकराम हुसैन, रविन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह अरविंद आर्य सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित थे.
प्रकाश पाँडे आत्महत्या प्रकरण पर बोलते हुये उन्होंने घटना को दुखद व दुर्भाग्यजनक बताते हुये कहा कि केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण छोटा व मध्यम व्यापारी वर्ग हताश है. नोटबंदी व जीएसटी से महँगाई बढ़ी है.
उन्होंने भाजपा की "आजीवन सहयोग निधि" योजना को भ्रष्टाचार की जनक बताते हुये कहा कि विधायकों को बड़े आर्थिक चंदे का लक्ष्य देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. प्रेस-वार्ता के पश्चात प्रदेश प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा ने लैंसडोन चौक पर कैनोपी लगाकर आम आदमी पार्टी के निशुल्क सदस्य अभियान की भी शुरूआत की.
इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजेश बहुगुणा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामबाबू पाँडे व नसीम राव, जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सहदेव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल नाथ, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्षा पुष्पा रावत, महानगर अध्यक्ष विशाल चौथरी, जिला सचिव अभिषेक बहुगुणा, अशोक सेमवाल, विनय राणा, विपिन खन्ना, शैलेश तिवारी, प्रियान्शु जैन, जीतेन्द्र पन्त, सुदेश चौरसिया, सरिता गिरी, शीतल चौहान, सुधीर पन्त, दिनेश पेटवाल, दिनेश बडोला, नवीन पिरशाली, रामवचन राजबर, विरेन्द्र पोखरियाल मनीष उपाध्याय, विनोद बजाज, कमल राणा, विपुल पाँचाल, मयंक नैथानी, संजय धीमान, एम.एस.राजपूत, साहिल, सलमान खान, दीपक, इकराम हुसैन, रविन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह अरविंद आर्य सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित थे.
Comments
Post a Comment