जिलाधिकारी सोनिया का स्कूलों में स्थलीय निरीक्षण



नई टिहरी- जिलाधिकारी सोनिका ने नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गजा(चाका) क्षेत्र के भ्रमण के दौरान राजकीय इण्टर कालेज पौखरी में  शौचालय की बदतर स्थिति तथा बन्द पड़े होने पर सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य को कडी फटकार लगाते हुए निर्देष दिये कि तत्काल प्राथमिकता के आधार पर शौचालय की मरम्मत करवाकर छात्रों के लिए उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी वही एक सप्ताह के अन्दर शौचालय संचालित किये जाने की सूचना से उन्हे भी उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने चाका में आयोजित 5 दिवसीय  कोटेश्वर पर्यटन एवं विकास मेले के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इससे पूर्व उन्होने राजकीय इण्टर कालेज पौखरी में रा0इ0का0 विद्यालय भवन तथा विद्यालय में सुविधाओं का भी जायजा लिया तथा महाविद्यालय पौखरी के भवन हेतु चयनित भूमि/स्थल का भी निरीक्षण किया, ग्रामीणों का कहना था कि जबतक महाविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य होता है तबतक स्नातक कक्षाओं के संचालन हेतु दो कक्ष उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया जिसपर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य रा0इ0का0 पौखरी को व्यवस्था के निर्देष दिये।
चाका क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि राजकीय इण्टर कालेज पौखरी में 200 से अधिक छात्र-छात्रायें अध्ययनरत्त है लेकिन शौचालय बन्द होने तथा छात्रों की असुविधा को देखते हुए प्रधानाचार्य को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही के निर्देष दिये। इस असवर पर क्षेत्र के लोगों ने गॉवों में विद्युत के झुलते तारों को दुरुस्थ करने तथा पानी की आपूर्ति की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया जिसपर जिलाधिकारी ने उपखण्ड अधिकारी विद्युत को तत्काल कार्यवाही के निर्देष दिये ताकि किसी भी प्रकार की अनहौनी से बचा जा सके वही इसकी सूचना उन्हे भी उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पौखरी बाजार में फैली गन्दरी पर नाराजगी प्रकट करते हुए स्थानीय व्यापारियों से अनुरोध किया कि अपने घरों के साथ ही साथ बाजार की स्वच्छता पर भी ध्यान दें। उन्होने स्पश्ट किया कि यदि कई पर कूडा पसरा हुआ पाया जाता है तो सम्बन्धित के प्रति पर्यावरण एवं प्रदूषण नियमों के तहत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिलाधिकारी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने कई प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की स्थिति जिसमें कम संख्या वाले विद्यालयों में अधिक अध्यापक तथा अधिक संख्या वाले विद्यालयों में कम छात्र बतायें गये जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था संतुलित करने के निर्देष दिये ताकि छात्रों के पठन-पाठन में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। मेले के समापन के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मेले और त्योहार उत्तराखण्ड की धरोवर है इन्हे बचाये रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने आमपाटा स्थित कस्तूरबा गॉधी आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया तथा छात्रों के पठन-पाठन के साथ ही उनके भोजन, रहने, पानी, विद्युत आदि के सम्बन्ध में भी छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद कर जानकारी ली। वही प्रधानाचार्य को निर्देष दिये कि सरकार द्वारा आवासीय विद्यालयों हेतु दी जाने वाली सुविधाओं को निर्धारित मानकों के अन्तर्गत छात्रों को उपलब्ध कराना  सुनिश्चित करें। उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर लक्ष्मीराज चौहान, ज्येश्ठ नगर किशोरी दत बिजलवाण, बीजेपी के मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र खाती, तहसीलदार गजा सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान व क्षेत्र प्रचायत सदस्य तथा भारी संख्या में जनता उपस्थित थी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार