कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैय्या का पुतला फूका

देहरादून - विहिप बजरंग दल ने आज लैंसडाउन चौक पर विहिप मीडिया प्रभारी गौरव कुमार के
 नेतृत्व  मे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैय्या का पुतला फूका कार्यक्रम का संचालन करते हुये  बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा ने कहा सिद्दारमैय्या जिस प्रकार की धुर्वीकरण की गंदी विचारधारा से प्रभावित होकर देश के मजबूत राष्ट्रवादी , हिन्दू धार्मिक  संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  विश्व हिन्दू परिषद् , बजरंग दल पर जिस प्रकार से आतंकवादी बत रहे जबकि देश मे आतंकवाद का मुख्य कारण कांग्रेस ही है और आलगाववादीयो का समर्थन करती है पूरा विश्व  जानता है,
सन 1947 मे भारत का बंटवारा धर्म के आधार पर कांग्रेस की भारत तोड़ने की घटिया मानसिकता के चलते हुआ और आज भी वही देशद्रोह की प्रकिया सतत उनकी और से सुचारू है हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रों मे जनेहू धारण करना , मुस्लिम मे टोपी और ईसाई तो वह है ही लेकिन हिन्दू समाज को समझ आ चुका है की कांग्रेस पार्टी पूर्णतया हिन्दू विरोधी है और विरोधी है हिंदुत्व की रक्षा करने वाले हर हिन्दूवादी संगठन  की क्योंकि देश की सामरिक व आन्तरिक सुरक्षा का चिंतन सिर्फ वही करते भी है कार्यक्रम मे मौजूद लोगों मे प्रांत सेवा प्रमुख रमाशंकर कौशिक , गौरव ढिंगिया , संजीव बालियान , अजय अरोड़ा , विकास सुन्दियाल , शुभम , उमेश चानना , राहुल कुमार , गोविंद , शंम्भू ,विशाल ,सचिन समर्थ ,हरशीत ,करणा , गौरव , सौरभ, अशोक कुमार, सागर , दीपक, अजय , राहुल चौहान , आदि मौके पर मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार