नाबालिग छात्र-छात्राएं दुपहिया वाहन चलाते हुये नियमों का उल्लंघन करते हैं
देहरादून- अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में स्कूली छात्र छात्राओं के लिये परिवहन व्यवस्था किये जाने हेतु एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड, एम मुरूगेशन, जिलाधिकारी देहरादून, केवल खुराना, पुलिस उपमहानिरीक्षक निदेशक यातायात, निवेदिता कुकरेती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून, लोकेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून, सुधांशु गर्ग,आरटीओ देहरादून सहित परिवहन एवं सम्बन्धित
विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।अनिल के0 रतूड़ी ने कहा कि प्रायः देखने में आ रहा है कि 8वीं से 12वीं कक्षा के नाबालिग छात्र-छात्राएं दुपहिया वाहन चलाते हुये नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसका एक कारण यह भी है स्कूलों के पास पर्याप्त परिवहन व्यवस्था नहीं है। इस समस्या के समाधान हेतु शासन स्तर पर स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूल लाने व ले जाने के लिये परिवहन व्यवस्था किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी देहरादून व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को शहर के स्कूलों के प्रबन्धकों के साथ बैठक आयोजित कर उक्त सुविधा का लाभ लेने के इच्छुक छात्र-छात्रओं की संख्या एकत्र करने हेतु निर्देशित किया गया। परिवहन विभाग के अधिकारियों को बसों के रूट तैयार करने तथा बसों की संख्या का खाका तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।अनिल के0 रतूड़ी ने कहा कि प्रायः देखने में आ रहा है कि 8वीं से 12वीं कक्षा के नाबालिग छात्र-छात्राएं दुपहिया वाहन चलाते हुये नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसका एक कारण यह भी है स्कूलों के पास पर्याप्त परिवहन व्यवस्था नहीं है। इस समस्या के समाधान हेतु शासन स्तर पर स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूल लाने व ले जाने के लिये परिवहन व्यवस्था किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी देहरादून व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को शहर के स्कूलों के प्रबन्धकों के साथ बैठक आयोजित कर उक्त सुविधा का लाभ लेने के इच्छुक छात्र-छात्रओं की संख्या एकत्र करने हेतु निर्देशित किया गया। परिवहन विभाग के अधिकारियों को बसों के रूट तैयार करने तथा बसों की संख्या का खाका तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
Comments
Post a Comment