तेज मेमोरी तकनीक से अब सच होंगे सपने: मेमोरी गुरु

देहरादून-राजकीय बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज  देहरा व राजकीय हायर सेकण्ड्री विद्यालय डोईवाला में तेज मेमोरी कार्यशाला का आयोजन करीब 900 विद्यार्थियों ने लिये 90% से ज्यादा मार्क्स लाने का संकल्प।तेज मेमोरी के लेखक व बौध्दिक संपदा विकास मंच के संस्थापक संजय पाल ने इस अनोखे कार्यशाला में छात्रों को सिखाया की कैसे व्योहरिक रूप से स्टडी में सुपर कंसंट्रेशन संभव है.
एकाग्रता की कमी दिमाग के सही उपयोग नहीं होने के कारण होती है, क्योकिं हमारा दिमाग हमेशा सुपर कंसंट्रेशन से वर्क करता है. हमारा दिमाग पांचो इन्द्रियों से 24 घंटे सूचनाओ को प्राप्त करता है.तेज मेमोरी गुरु  पाल ने स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी कैसे स्टडी में अपने पांचो इन्द्रियों को लगायें. डोईवाला के इस वर्कशॉप में जब स्टूडेंट्स ने शेप मेथड का उपयोग किया तो बगल में बज रहा डीजे भी उनके कंसंट्रेशन में बाधा नही दे पाया.इन कार्यशालाओ में तेज मेमोरी के सात सूत्रों, लेमन थ्योरी से कैसे किसी भी नई सब्जेक्ट को आसानी से  सीखे, दुहराने के तरीके जैसे महत्वपूर्ण जानकारियाँ सिखाई गयी. जीवा आयुर्वेदा देल्ही से आये डॉ. मनोज बिष्ट ने 'तेज मेमोरी' पुस्तक GHS स्कूल के प्रधानाध्यापक जसपाल सिंह नेगी को भेट की. इन अवसर पे GGIC में विजय लक्ष्मी यादव, सुष्मिता जोशी, आशा पन्त, YugEvent के योगेन्द्र सिंह रावत तथा SI धर्मेन्द्र सिंह नेगी समेत समस्त शिक्षक मौजूद थे.

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार